Advertisement
पटना : समय रहते शिक्षक नियुक्ति शुरू करने का मिला आश्वासन
पटना : बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के साथ वार्ता हुई. इस दौरान राज्य में टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक भर्ती निकालने के मसले पर वार्ता हुई. संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन शर्मा ने बताया है कि प्रशांत किशोर ने 20 दिनों में मुख्यमंत्री […]
पटना : बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के साथ वार्ता हुई. इस दौरान राज्य में टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक भर्ती निकालने के मसले पर वार्ता हुई. संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन शर्मा ने बताया है कि प्रशांत किशोर ने 20 दिनों में मुख्यमंत्री से इस मसले पर सारी बातें करके संघ के लोगों को एक वार पुनः वार्ता के लिए बुलाने की बात कही है.
श्री किशोर ने यह भी कहा है कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे ताकि 2011 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने से से पहले भर्ती शुरू हो जाये. वार्ता में चंदन शर्मा के साथ महासचिव अश्विनी ओझा, माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति के संतोष श्रीवास्तव समेत कई अभ्यर्थी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में टीईटी, एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियोजन के लिए उचित मौका नहीं मिलने से हजारों अभ्यर्थी नियोजन की बाट जोह रहे है. पिछले सात वर्षों में सिर्फ एक वार 2012 में वेकैंसी निकाली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement