Advertisement
पटना : ब्लैक डॉग की हत्या करने वाले कोबरा ने किया सरेंडर
पटना : आलमगंज थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर की रात हुए ब्लैक डॉग उर्फ चिंटू गुप्ता की हत्या में नामजद आरोपित कोबरा ने पुलिस दबिश के बाद बुधवार को पटना सिटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस अब इसे रिमांड पर लेगी और घटना को अंजाम देने में शामिल युवकों के संबंध में जानकारी लेगी. […]
पटना : आलमगंज थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर की रात हुए ब्लैक डॉग उर्फ चिंटू गुप्ता की हत्या में नामजद आरोपित कोबरा ने पुलिस दबिश के बाद बुधवार को पटना सिटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस अब इसे रिमांड पर लेगी और घटना को अंजाम देने में शामिल युवकों के संबंध में जानकारी लेगी. इसके साथ ही इसकी निशानदेही पर पुलिस घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किया जायेगा.
दीपक व मिर्ची के साथ मिल कर की थी ब्लैक डॉग की हत्या : कोबरा ने अपने दो अन्य साथियों दीपक व मिर्ची के साथ मिल कर ब्लैक डॉग की हत्या की थी. पुलिस की जांच के साथ ही परिजनों के बयान के बाद इन तीनों के नाम सामने आये थे.
कोबरा ने ही ब्लैक डॉग को उसके घर से बुलाया था और अपने साथ ले गया था. इसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. कोबरा पहले ब्लैक डॉग के ग्रुप का ही सदस्य था और ब्लैक डॉग व कोबरा मिल कर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. ब्लैक डॉग डेढ़ साल पहले जमानत पर छूटा था और फिर किसी केस में उसका नाम नहीं आया था.
उसके खिलाफ 28 मामले दर्ज थे. बताया जाता है कि काजीबाग स्थित घर से दस बजे रात में बुलाने के बाद कोबरा व उसके साथियों ने ब्लैक डॉग पर फायरिंग की तो वह भागने लगा. लेकिन वह कोबरा के घर के पास ही नाले में गिर गया और फिर काफी करीब से मुंगेरी नाइन एमएम पिस्टल से उसके सिर में कोबरा ने गोली मार दी थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement