Advertisement
पटना : शराब पीकर एंबुलेंस चालक ले जा रहा था मरीज को, तीन गिरफ्तार
पटना : शराब पीकर एंबुलेंस चालक अपने दो अन्य साथियों के साथ मरीज को ले जा रहा था, लेकिन गांधी मैदान पुलिस ने कारगिल चौक पर एंबुलेंस चालक विजय कुमार व उसके दो साथी मनोज कुमार व संजय कुमार को पकड़ लिया. इसके साथ ही उसकी एंबुलेंस को जब्त कर ली है. बताया जाता है […]
पटना : शराब पीकर एंबुलेंस चालक अपने दो अन्य साथियों के साथ मरीज को ले जा रहा था, लेकिन गांधी मैदान पुलिस ने कारगिल चौक पर एंबुलेंस चालक विजय कुमार व उसके दो साथी मनोज कुमार व संजय कुमार को पकड़ लिया. इसके साथ ही उसकी एंबुलेंस को जब्त कर ली है.
बताया जाता है कि वे लोग एंबुलेंस की आड़ में शराब पीकर घूमते थे. इसी दौरान मंगलवार की रात एक मरीज को पीएमसीएच पहुंचाने जा रहे थे. लेकिन उनके गाड़ी चलाने के अंदाज से पुलिस को शक हुआ और कारगिल चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रुकवा दी. इसके बाद पूछताछ की तो चालक विजय कुमार के मुंह से शराब की दुर्गंध निकल गयी और फिर स्पष्ट हो गया कि उन लोगाें ने शराब पी रखी है.
12 बोतल शराब बरामद : गांधी मैदान पुलिस को देख कर शराब तस्कर अपनी नैनो गाड़ी को चिरैयाटांड़ पुल पर छोड़ कर भाग गया. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें से 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल को बरामद कर लिया. पुलिस उस इलाके के सीसीटीवी को खंगाल रही है और तस्करों की पहचान करने में जुटी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement