Advertisement
पटना : एलसीटी घाट पर इस बार नहीं होगा छठ
मीनार घाट, शिवा, नारियल और नासरी घाट भी हैं खतरनाक पटना : शहर के बड़े घाटों में शुमार एलसीटी घाट पर इस बार छठ पर्व का आयोजन किया गया जायेगा. घाट पर कटाव के कारण जिला प्रशासन ने इसे खतरनाक घाट घोषित किया है. प्रशासन की ओर से जांच के बाद जानकारी दी गयी कि […]
मीनार घाट, शिवा, नारियल और नासरी घाट भी हैं खतरनाक
पटना : शहर के बड़े घाटों में शुमार एलसीटी घाट पर इस बार छठ पर्व का आयोजन किया गया जायेगा. घाट पर कटाव के कारण जिला प्रशासन ने इसे खतरनाक घाट घोषित किया है. प्रशासन की ओर से जांच के बाद जानकारी दी गयी कि यहां गंगा नदी में पानी का बहाव घुमाव पर है.
इस कारण इस घाट पर लगभग 25 से अधिक कटाव हुआ है. इसके अलावा घाट बनाने के लिए भी वहां उपयुक्त स्थिति बेहतर नहीं है. पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि इस घाट पर ऐसी स्थिति नहीं है,जहां छठ के लिए घाट का निर्माण किया जा सके. इसके अलावा सदर क्षेत्र में मीनार और शिवा घाट की स्थिति भी ठीक नहीं है.
कई घाट भी होंगे अनुपयुक्त : खतरनाक घाट के अलावा कई घाटों को प्रशासन अनुपयुक्त भी घोषित करेगा. जिन घाटों पर नाले का पानी बह रहा है.
उन घाटों पर भी छठ नहीं होगा. सदर अनुमंडल में कलेक्ट्रट का स्थायी घाट, महेंद्रू का स्थायी घाट, अंटा घाट, टीएन बनर्जी घाट से लेकर ऐसे सटे अन्य कई घाट है. दो दिनों के भीतर जिलाधिकारी को खतरनाक घाटों की रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. दानापुर अनुमंडल में भी कई घाट खतरनाक घोषित किया गया है. इसमें नारियल घाट और नासरी घाट को खतरनाक बनाया गया है. दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वाटर रिसोर्स डिर्पाटमेंट के साथ घाटों की पड़ताल की जा रही है. दो दिनों के बाद लिस्ट फाइल कर दिया जायेगा.
पटना. दीघा घाट से लेकर नौजर घाट तक गंगा की धारा में पूजा अपशिष्ठ व कचरा फेंकने से गंदगी के कारण लोग घाटों पर बैठने से कतराते हैं.
घाटों पर फैली गंदगी को देखते हुए नगर आयुक्त ने स्किमर मशीन से गंगा की सफाई कराने का निर्णय लिया है, ताकि छठपूजा के बाद भी गंगा की धारा व घाट साफ सुथरे दिखाई दें. नगर आयुक्त के निर्देश पर दो स्किमर मशीनें किराये पर ली गयी हैं. इस मशीन पर होने वाला खर्च स्वच्छ भारत मिशन के तहत वहन किया जायेगा. उप नगर आयुक्त (सफाई) विशाल आनंद ने बताया कि एक मशीन आ गयी है जिससे गंगा की धारा व घाटों की सफाई शुरू कर दी गयी है. दूसरी मशीन 10 दिनों के भीतर आ जायेगी. इन दोनों मशीन के सहयोग से नियमित घाटों की सफाई सुनिश्चित की जायेगी, ताकि छठ पूजा के बाद भी गंगा की धारा व घाट साफ-सुथरा दिखे.
जिलाधिकारी का निरीक्षण
सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने छठ पर्व को लेकर एनआईटी घाट से चौधरी टोला घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बुडको को सभी घाटों पर लगे हाईमास्ट लाइट को ठीक करने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा रिवर फ्रंट घाटों पर पड़े निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये. रौशन घाट से चौधरी टोला के बीच एप्रोच रोड पर बने नाले के निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिये गये.
इसके अलावा सभी घाटों के एप्रोच रोड को सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को कहा गया. इसके अलावा गंगा में बैरिकेडिंग के लिए जल स्तर की नापी कर बल्लों को और मजबूत करने के निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement