Advertisement
महिला ऑपरेटर का रजिस्ट्रार पर गलत व्यवहार का आरोप
पटना : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल कार्यालय में पदस्थ महिला डॉटा ऑपरेटर अंशु कुमारी ने जन्म-मृत्यु निबंधक (रजिस्ट्रार) पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला ने नगर अायुक्त अनुपम कुमार सुमन को भेजी लिखित शिकायत में कहा है कि लोगों के प्रमाण पत्रों को स्वीकृति कराने के लिए मौर्या लोक स्थित निगम […]
पटना : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल कार्यालय में पदस्थ महिला डॉटा ऑपरेटर अंशु कुमारी ने जन्म-मृत्यु निबंधक (रजिस्ट्रार) पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला ने नगर अायुक्त अनुपम कुमार सुमन को भेजी लिखित शिकायत में कहा है कि लोगों के प्रमाण पत्रों को स्वीकृति कराने के लिए मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय में निबंधक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी के पास आना पड़ता है.
इस क्रम में पदाधिकारी उन पर अपशब्दों या हल्के शब्दों का प्रयोग करते हैं. इसके अलावा महिला कर्मी ने अपने एक सहकर्मी जितेंद्र कुमार पर बात नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी फोन पर देने की शिकायत की है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अंचल स्तर पर इसकी शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी उल्टे उस पर कार्रवाई की बात कहते हैं. महिला ने शिकायत में बताया कि उस पर काम नहीं करने की शिकायत नगर आयुक्त से कर कार्रवाई करवाने की धमकी भी दी जाती है.
काफी गंभीर हैं महिला के आरोप
लिखित शिकायत के अलावा प्रभात खबर को पीड़िता ने बताया कि उसको फोन पर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है. निबंधक ने मुहर्रम के दिन अवकाश के समय फोन पर कहीं मिलने के लिए बुलाया था. मेरे द्वारा जब उनसे मिलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे ही मिलने पर बात होगी. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन के काउंटर का कार्य करती हूं. काउंटर का दरवाजा टूटा हुआ है. इस कारण कई बार मुझे परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर भी अपने कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत कर चुकी हूं.
काम नहीं करती महिला : निबंधक
आरोपित पदाधिकारी कृष्ण मुरारी से जब पीड़ित महिला के आरोप पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पहले कहा कि एनआईसी की रिपोर्ट के अनुसार यह महिला यहां काम ही नहीं करती है. हैरत की बात ये रही कि बातचीत के दौरान कुछ ही समय बाद वे अपने बयान से पलट गये और उन्होंने नगर आयुक्त को भेजा गया अपने स्पष्टीकरण पत्र को दिखाया.
पत्र में लिखा गया था कि एक माह से अंशु कुमारी काम में व्यवधान उत्पन्न करती रही है. काम के समय नगर आयुक्त के गोपनीय कोषांग में बैठी रहती है. इससे काम को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है. इधर, नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि शिकायत की जांच की जायेगी. इसके बाद आगे कार्रवाई की जायेगी. वहीं मेयर सीता साहू ने कहा कि महिला ने शिकायत की है. इसको लेकर उनसे पूछा भी गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement