Advertisement
सीबीआई के दफ्तर के सामने कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
पटना : सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को हटाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार की सुबह में पटना में रैली निकाली. उन्होंने राजभवन के पास सीबीआई दफ्तर के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या […]
पटना : सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को हटाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार की सुबह में पटना में रैली निकाली. उन्होंने राजभवन के पास सीबीआई दफ्तर के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता ललित भवन से कांग्रेस के झंडा, बैनर और तख्ती पर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते सीबीआई कार्यालय पहुंचे. वहां साढ़े बारह बजे तक धरना दिया. पुलिस द्वारा भारी भीड़ को हटाने में पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा को सिर में चोट आयी.
मोदी संवैधानिक संस्थाओं को अपनी मुट्ठी में करना चाहते हैं : प्रदेश अध्यक्ष
धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं के कार्यकलाप में दखलंदाजी कर इसकी स्वायत्तता समाप्त करने पर तुली है. इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही सुनवाई होने वाली है. नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय देश की जनता से जो वादे किये थे उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं हुए. इसलिए जनता का ध्यान हटाने के लिए नरेंद्र मोदी देश की संवैधानिक संस्थाओं को अपनी मुट्ठी में करना चाहते हैं.
ये हुए शामिल
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जावेद, डॉ शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज और डॉ समीर कुमार सिंह, अनिल कुमार शर्मा, अमिता भूषण, प्रेमचन्द्र मिश्रा, भावना झा, बंटी चौधरी, आनंद शंकर, अमित कुमार टुन्ना, डॉ ज्योति, एचके वर्मा, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, जनार्दन शर्मा, लाल बाबू लाल, सुबोध कुमार, जमाल अहमद भल्लू, प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुंजन पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement