पटना : सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छ्ट्टी पर भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जगह सीबीआई दफ्तर के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन किया. इसी क्रम में पटना में भी कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह सीबीआई दफ्तर पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया. मालूम हो कि सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई जाहिर होने पर सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है. इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़ें :पटना से रोसड़ा जा रही बस पलटी, चार यात्रियों की मौके पर मौत, कैसे हुआ हादसा? देखें VIDEO
Bihar: Congress workers hold a protest outside the CBI office in Patna against the removal of #CBIDirector Alok Verma. pic.twitter.com/30ggDtkxdI
— ANI (@ANI) October 26, 2018
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कई जगह सीबीआई दफ्तर के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन किया. इसी क्रम में पटना में भी कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह सीबीआई दफ्तर पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई.
प्रदर्शनकारियों में पार्टी की महिला सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल थीं. बेली रोड स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता ”सीबीआई बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, ”हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग करते हैं. राफले सौदे की सच्चाई उजागर होने से पहले ही सरकार को बचाने के लिए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को देर रात ही छुट्टी पर भेज दिया गया.” वहीं, राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि ”हम फिजीकली भाग नहीं ले रहे हैं, लेकिन कांग्रेस हमारा सहयोगी है और उन्हें हमारा पूर्ण नैतिक समर्थन है.”
यह भी पढ़ें :स्मृति ईरानी के बयान के खिलाफ परिवाद पत्र दायर, केंद्रीय मंत्री ने कहा था…
मालूम हो कि सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई जाहिर होने पर सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया. इसके बाद सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि निदेशक को छुट्टी पर भेजा जाना गलत है.
यह भी पढ़ें :ED ने कुख्यात अशोक यादव की 15 करोड़ की संपत्ति जब्त की, तेजस्वी संग तस्वीर हुई थी वायरल