28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शिक्षकों के इलाज को मिली 21 लाख रुपये सहायता राशि

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के शिक्षक कल्याण कोष ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों में सहायता राशि के रूप में 21 लाख पांच हजार रुपये वितरित करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में कोष की बैठक हुई, जिसमें सहायता राशि प्रदान करने समेत अन्य […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के शिक्षक कल्याण कोष ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों में सहायता राशि के रूप में 21 लाख पांच हजार रुपये वितरित करने का निर्णय लिया है.
गुरुवार को बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में कोष की बैठक हुई, जिसमें सहायता राशि प्रदान करने समेत अन्य निर्णय लिये गये. बैठक में 146 पीड़ित शिक्षकों के आवेदनों पर विचार किया गया. ये आवेदन बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के माध्यम से बोर्ड को प्राप्त हुए थे.
आवेदनों व बीमारियों को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों को क्रमश: 20 हजार, 10 हजार व पांच हजार रुपये सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में बोर्ड के सचिव अनूप कुमार, महासंघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न सिंह व अन्य उपस्थित थे.
बैठक में लिये गये निर्णय
– 72 आवेदकों को 20 हजार, 59 को 10 हजार व 15 आवेदकों को पांच-पांच हजार रुपये सहायता राशि
– आवेदन के लिए अब बिहार बोर्ड फार्मेट जारी करेगा, अगली बैठक में निर्धारित फार्मेट में दिये गये आवेदन पर ही विचार किया जायेगा
– पूर्व निर्धारित सहायता राशि 20 हजार रुपये को बढ़ा कर 30 हजार व 10 हजार को बढ़ा कर 15 हजार किया गया
– शिक्षक कल्याण कोष की बैठक अब हर तीन महीने पर होगी, अगली बैठक आठ जनवरी को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें