Advertisement
पटना : एप्रोच रोड का काम सुस्त, घाटों का निर्माण भी धीमा
छठपूजा . बांस घाट और राजापुर पुल घाट की स्थिति अभी नहीं है बेहतर पटना : छठ को लेकर गंगा घाटों पर अस्थायी घाट व एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. कुछ घाटों पर काम की स्थिति बेहतर है, जबकि कुछ घाटों पर काम की रफ्तार काफी सुस्त है. मंगलवार को […]
छठपूजा . बांस घाट और राजापुर पुल घाट की स्थिति अभी नहीं है बेहतर
पटना : छठ को लेकर गंगा घाटों पर अस्थायी घाट व एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. कुछ घाटों पर काम की स्थिति बेहतर है, जबकि कुछ घाटों पर काम की रफ्तार काफी सुस्त है. मंगलवार को प्रभात खबर ने कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट पर स्थिति पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी. वहीं अब बांस घाट और राजापुर पुल घाट के स्थिति की रिपोर्ट प्रकाशित की जा रही है. फिलहाल इन दोनों घाटों पर काम की रफ्तार काफी सुस्त है.
नगर निगम की ओर से जिन घाटों का काम निबंधकों को दिया गया है. वहां अभी एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू ही किया गया है. इन दोनों जगहों पर घाट की स्थिति बेहतर नहीं है. मजदूर अभी नाले पर एप्रोच रोड को बालू से भरने का काम कर रहे हैं. कई जगहों पर गंगा किनारे अभी रास्ता भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घाट पर कटान या समतल की क्या स्थिति है. इस पर भी काम बाकी है.
बांस घाट व राजापुर पुल घाट की दूरी इस बार शहर से काफी अधिक हो रही है. अशोक राजपथ से गंगा तट की दूरी करीब तीन किमी से अधिक है. पूरा रास्ता बालू वाला है. फिलहाल बांस घाट पर बालू भरने का काम किया जा रहा है. वहीं घाट पर आगे एक जेसीबी लगाकर रास्ता बनाने का काम किया जा रहा है. फिलहाल कई जगहों पर दलदल की स्थिति बनी हुई है. इस घाट से ही आगे कलेक्ट्रेट घाट जाने का रास्ता बनाया जा रहा है. घाट पर तेजी से पानी कम हो रहा है.
अभी खराब है रास्ता : राजापुर पुल घाट जाने के लिए भी अभी तक रास्ते का काम ठीक से शुरू नहीं हो पाया है. जहां तक गंगा पाथ वे बनाने के लिए एजेंसी का कारखाना है, वहां तक रास्ता बेहतर है, लेकिन आगे जाने के लिए अभी कार्य करना बाकी है. मंगलवार को नगर निगम के दस मजदूर रास्ता बनाने का काम कर रहे थे. इसके आगे एक किमी का रास्ता बाकी है. गंगा तट पर जेसीबी लगाकर काम कर रहा है. इस घाट पर जाने के लिए भी तीन किमी से अधिक दूरी तय करनी होगी.
पटना : राज्य में विभिन्न नदियों पर बने पीपा पुलों पर छठ से पहले आवागमन शुरू हो जायेगा. इसके चालू होने से छठ व्रतियों के साथ आम लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल के चालू होने छोटे वाहनों को पटना से हाजीपुर आने-जाने में सहूलियत होगी.
पीपा पुल पर समुचित रोशनी की विशेष व्यवस्था रहेगी. पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर, कच्ची दरगाह से रूस्तमपुर, दानापुर से पानापुर व ग्यासपुर से काला दियारा के बीच पीपा पुल छठ पर्व के पहले चालू कर दिया जायेगा. दानापुर व बख्तियारपुर के दियारा इलाके में नाव आवागमन का साधन होता है. पीपा पुल के तैयार होने से लोगों को सुविधा बढ़ेगी. यह जानकारी सहयोग कार्यक्रम के दौरान पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी.
पटना : छठ के दौरान गंगा तटों पर लोगों की सुरक्षा को लेकर 108 घाटों पर एनडीआरएफ के पांच सौ जवानों की तैनाती की जायेगी. एनडीएआरफ ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पर्व के दौरान गांधी घाट, गाय घाट और दीघा घाट तक एनडीआरएफ की ओर से कंट्रोल रूप बनाया जायेगा.
पूरे घाटों पर लगभग 70 से 80 मोटर बोट लगाये जायेंगे. बुधवार को पटना सदर अंचल के सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा और एनडीआरएफ के अफसरों ने घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस बार अधिकांश घाटों की स्थिति बेहतर है. गौरतलब है कि एनडीआरएफ के दिल्ली मुख्यालय से स्वीकृति के बाद घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement