27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विस अध्यक्ष के नेतृत्व में मॉरीशस जायेगा दल

पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, बिहार शाखा की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का एक दल विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में मॉरीशस की संसदीय प्रणाली के अध्ययन के लिए 28 अक्टूबर को रवाना होगा. इसको लेकर बुधवार को विधानसभा की समिति कक्ष में बैठक हुई. इसमें संसदीय यात्रा के संबंध में विस्तार से […]

पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, बिहार शाखा की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का एक दल विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में मॉरीशस की संसदीय प्रणाली के अध्ययन के लिए 28 अक्टूबर को रवाना होगा. इसको लेकर बुधवार को विधानसभा की समिति कक्ष में बैठक हुई.
इसमें संसदीय यात्रा के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया. यह दल दो नवंबर तक मॉरीशस में रहेगा. तीन नवंबर को मुंबई के रास्ते पटना लौट आयेगा. इस दल में बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह, सत्तारुढ़ दल के उपमुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद विधायक डाॅ रामानुज प्रसाद और प्रेमा चौधरी को शामिल किया गया है. दल की यात्रा में विधानसभा के सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय भी शामिल रहेंगे.
विधानसभा के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान शिष्टमंडल मॉरीशस के कार्यकारी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मॉरीशस नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष और कला संस्कृति मंत्री से मुलाकात करेगा. शिष्टमंडल मॉरीशस नेशनल एसेंबली के सत्र को देखेगा. वहां मंगलवार को ही संसद का सत्र होता है. ऐसे में शिष्टमंडल 30 अक्टूबर को ही संसद की कार्यवाही का अध्ययन करेगा. मॉरीशस संसद की अध्यक्ष माया हनुमानजी द्वारा शिष्टमंडल के सम्मान में भोज का आयोजन किया जायेगा.
शिष्टमंडल के सदस्य भोजपुरी सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम व महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. मॉरीशस के 184वें अप्रवासी दिवस समारोह में समिति के सभापति व विस के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि घोषित किये गये हैं. इसमें वे भारतीयों व बिहारियों की भावना को रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें