Advertisement
पटना : कमलदह जैन मंदिर से एनएच 30 तक होगा नाला निर्माण
पटना व भोजपुर में तीन योजनाओं पर खर्च होंगे 70 करोड़ रुपये पटना : पथ निर्माण विभाग ने पटना व भोजपुर में सड़क सहित तीन योजनाओं के लिए 70.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. इस योजना के तहत पटना में जैन धर्मावलंबियों के अति प्राचीन कमलदह मंदिर से नेशनल एनएच-30 लिंक पथ तक नाला निर्माण […]
पटना व भोजपुर में तीन योजनाओं पर खर्च होंगे 70 करोड़ रुपये
पटना : पथ निर्माण विभाग ने पटना व भोजपुर में सड़क सहित तीन योजनाओं के लिए 70.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. इस योजना के तहत पटना में जैन धर्मावलंबियों के अति प्राचीन कमलदह मंदिर से नेशनल एनएच-30 लिंक पथ तक नाला निर्माण सहित दो सड़कों का मेंटेनेंस के साथ उसे चौड़ा किया जायेगा.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि पटना जिले के विक्रम की चिर-प्रतिक्षित अमहारा से गोनावां के बीच लगभग 20.81 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण, ड्रेन कार्य, पीसीसी वर्क सहित अन्य प्रकार के विविध कार्य के लिए 39.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.
इस सड़क का एनएच 98 से स्टेट हाईवे संख्या-दो तक निर्माण से संबंधित कार्य किया जायेगा. मंत्री ने पटना की एक अन्य योजना के बारे में बताया कि राजधानी की ऐतिहासिक धरोहर जैनियों के अति प्राचीन कमलदह मंदिर से नेशनल हाईवे 30 लिंक पथ तक नाला निर्माण के लिए 66.92 लाख रुपये की विभाग ने स्वीकृति दी है. इसके बनने से पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं के पूरब जल निकासी में सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement