पटना: सूबे में चार हजार विषयवस्तु विशेषज्ञ (एसएमएस), प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व कृषि परामर्शी नियुक्त होंगे. इनकी नियुक्ति अनुबंध पर 11 माह के लिए होगी. बेहतर कार्य पर अनुबंध बढ़ाया जायेगा.इसके लिए जल्द ही आवेदन लिये जायेंगे. कृषि स्नातक व इसके अधिक योग्यतावाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
पहले बामेती के माध्यम से एसएमएस व प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों की नियुक्ति होनी थी. पर, अब जिला स्तर पर नियुक्ति होगी. इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में जिला कृषि पदाधिकारी, आत्मा के परियोजना निदेशक व डीएम द्वारा नामित एसएस-एसटी के एक अधिकारी होंगे. नियुक्ति का आधार अंक व अनुभव होगा.
बामेती के निदेशक डॉ आरएन सिंह ने बताया कि आत्मा योजना के तहत एसएमएस व प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों की नियुक्ति एक माह में कर ली जायेगी. प्रत्येक दो पंचायतों पर एक एसएमएस या कृषि परामर्शी नियुक्त करने का लक्ष्य है. कृषि परामर्शी की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. नयी नियमावली के आधार पर नियुक्ति होगी.
कृषि स्नातक से अधिक योग्यतावालों के साथ ही अधिकतम कार्य अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जायेगी. एक वर्ष की अपेक्षा दो वर्ष और इससे अधिक तीन वर्ष काम चुके लोगों को अधिक वेटेज दिया जायेगा. विभागीय स्तर पर नियुक्ति के पूर्व कैबिनेट से भी जल्द ही अनुमति ले ली जायेगी. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में 2400 एसएमएस को हटाया गया था. अब नयी प्रक्रिया में इन लोगों के साथ ही अन्य कृषि स्नातक छात्रों की नियुक्ति हो सकेगी.