पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव से कहा है कि बिहार के लोगों में नीतीश कुमार के प्रति कोई द्वेष की भावना नहीं है. आज भी बिहार के लोग उनको उतना ही प्यार करते हैं जितना 2005 में किया था. 12 करोड़ जनता का नीतीश कुमार की […]
पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव से कहा है कि बिहार के लोगों में नीतीश कुमार के प्रति कोई द्वेष की भावना नहीं है.
आज भी बिहार के लोग उनको उतना ही प्यार करते हैं जितना 2005 में किया था. 12 करोड़ जनता का नीतीश कुमार की मेहनत और काबिलियत पर पूरा विश्वास है. इसी विश्वास में उनको अपना मुख्यमंत्री चुन रही है. जनता जानती है कि बिहार का विकास कौन कर रहा है? विकास के लिए किसे चिंता है. नीतीश कुमार रात-दिन, सुबह-शाम सिर्फ इसी चिंता में रहते हैं कि बिहार का विकास कैसे हो, तरक्की कैसे करें.
संजय सिंह कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव में अकुलाहट है. इसका कारण बिहार की जनता की ओर से उनको अपदस्थ कर देना है. नेता विरोधी दल से स्तरहीन राजनीति की ही उम्मीद थी. तेजस्वी यादव को कोई बिहारी बाबू, बिहार का बाबू नहीं बनायेगा. पूजा-पंडाल में लाखों लोग तिलक करते हैं़ लेकिन, सब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन जाते.