पटना: आर ब्लॉक की पिंकी के पेट से करीब एक किलो का बालों का गुच्छा निकला है. पीएमसीएच में सोमवार को सजर्न डॉ जैनेंद्र कुमार के नेतृत्व में किये गये ऑपरेशन में यह निकला. गुच्छा बिल्कुल बड़े चूहे की तरह था.
डॉ जैनेंद्र ने बताया कि महिला करीब 15 दिन पहले पेट दर्द की शिकायत लेकर आयी थी. पिंकी की मां राधा ने बताया कि उसकी बचपन से बाल खाने की आदत थी. कई बार सोते में बाल खाते पकड़ी गयी थी. पिटाई भी हुई थी. इसके बावजूद जब भी मौका मिलता, वह अपना या किसी का भी बाल खाने लगती थी.
अब पिंकी दो बच्चों की मां है. ऑपरेशन करनेवाली टीम में शामिल डॉ सोहेल अहमद ने बताया कि पिंकी ट्राइकोबिज्योर नामक बीमारी से पीड़ित है. यह एक तरह की मानसिक बीमारी है. इसमें मरीज अपना या किसी का भी बाल खाने लगता है. पेट में जमा होते-होते बालों का बड़ा गुच्छा बन गया था. जिसे सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके निकाला गया.