पटना: फीडर ब्रेकडाउन होने और जंफर कटने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार की रात डेढ़ बजे आनंदपुरी के शकुंतला अपार्टमेंट के पास 11 केवीए लाइन पर पंडाल का बांस-बल्ला गिर गया. इससे विद्युत तार टूट गया. इससे आनंदपुरी फीडर को ब्रेकडाउन करना पड़ा. इससे आनंदपुरी के पूरे इलाका, एसके पुरी के कुछ हिस्से व बोरिंग रोड के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. मरम्मत के बाद मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
ट्रांसफॉर्मर जला
उधर, वाल्मी के समीप वृंदावन कॉलोनी में स्थित ट्रांसफॉर्मर सोमवार की रात एक बजे ही ठप हो गया, जिससे पूरे मुहल्ले में बिजली गुल हो गयी. सुबह छह बजे दस मिनट के लिए बिजली आयी और गुल हो गयी. जले ट्रांसफॉर्मर को बदल कर रात नौ बजे बिजली आपूर्ति की गयी.
दिन भर ट्रिपिंग
पेसू-सात फीडर ओवरलोडेड है, जिससे दिन भर ट्रिपिंग होती रहती है. इससे कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, एक्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड आदि इलाकों में दिन भर बिजली आती-जाती रही. इसके साथ ही आयकर गोलंबर, तारामंडल, कुम्हरार, वाचस्पति नगर, मुन्ना चौक, केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग के आसपास के इलाकों में ट्रिपिंग होने के कारण दिन भर बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी रही.