Advertisement
पटना : सो रहे सचिवालय सहायक दंपति पर स्प्रे मार सामान ले गये चोर
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के नंदन भवन दरियापुर में सचिवालय सहायक राहुल वर्मा के घर में चोरों ने हाथ साफ किया है. जानकारी के मुताबिक रात के करीब 1:30 बजे गेट खोलकर चोर घर में घुसे और सीधे उनके बेडरूम में पहुंच गये. नींद में सो रहे पति-पत्नी के चेहरे पर नशीला स्प्रे कर […]
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के नंदन भवन दरियापुर में सचिवालय सहायक राहुल वर्मा के घर में चोरों ने हाथ साफ किया है. जानकारी के मुताबिक रात के करीब 1:30 बजे गेट खोलकर चोर घर में घुसे और सीधे उनके बेडरूम में पहुंच गये. नींद में सो रहे पति-पत्नी के चेहरे पर नशीला स्प्रे कर दिया. इससे दोनों अचेत हो गये. इसके बाद बेडरूम में मौजूद दो माेबाइल फोन और एक लैपटॉप उठा ले गये. दंपति ने बताया कि एक मोबाइल फोन 35 हजार का तो दूसरा 36 हजार रुपये का था.
इसके अलावा चोर 1.60 लाख रुपये का लैपटॉप भी उठा ले गये. घटना के बाद भागते वक्त राहुल वर्मा के पड़ोसी को कुछ चहलकदमी महसूस हुई तो वह बिस्तर से उठे और राहुल वर्मा के घर पहुंचे. दोनों को नींद से जगाया. तब पता चला कि उनके घर में चोरी हुई है. राहुल वर्मा ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है. राहुल वर्मा की मानें तो रात में उनके बेसिन के पास बीड़ी की स्मेल आ रही थी.
जब उन्होंने लाइट जलायी तो कुछ धुआं भी दिखा. संदेह है कि चोरों ने घटना के दौरान बीड़ी पीया और बेसिन में मुंह धोने के बाद फरार हुए. राहुल वर्मा का कहना है कि घटना के बाद रात में करीब दो बजे वह पीरबहोर थाने पहुंच घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement