36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एके 47 राइफल का मुख्य तस्कर मंजर आलम राजधानी पटना से गिरफ्तार

पटना : मध्य प्रदेश के जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से एके 47 राइफल की तस्करी मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटना पुलिस ने मुख्य आरोपी मंजर आलम उर्फ मनजी को राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से मुंगेरी पिस्टल भी बरामद […]

पटना : मध्य प्रदेश के जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से एके 47 राइफल की तस्करी मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटना पुलिस ने मुख्य आरोपी मंजर आलम उर्फ मनजी को राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से मुंगेरी पिस्टल भी बरामद किया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने मंजर के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसएसपी ने बताया कि उसके खिलाफ जक्कनपुर थाने में पहले से ही दो मामले दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी की सूचना मुंगेर पुलिस को दे दी गयी है. मुंगेर पुलिस की टीम भी पटना पहुंचने वाली है.

अकेले इरफान ने मुंगेर में बेचा 20 एके-47
मुंगेर पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि मुंगेर पुलिस के मिशन एके-47 को इरफान के रिमांड पर लेने और मो. मोनाजिर हसन उर्फ लक्की की गिरफ्तारी से काफी बल मिला है. पूछताछ के आधार पर ही पुलिस ने शेखपुरा और गया से जहां कुख्यात हथियार तस्कर मंजर खान उर्फ मंजी के दो शागिर्द को गिरफ्तार किया. वहीं, इरफान के माध्यम से एके-47 के खरीदार मुंगेर के सुरेश मिस्त्री उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया. जबकि इरफान के दो और लुल्हा के दो एके-47 हथियार के खरीदारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ये सभी मुंगेर के का ही रहने वाले है.

29 अगस्त को मुंगेर पुलिस ने जमालपुर में तीन एके-47 हथियार के साथ मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. इमरान को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी को देख कर दो अन्य बैग जिसमें 6 एके-47 था उसे इरफान लेकर फरार हो गया था. पुलिस लगातार इरफान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. लेकिन उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जिस के बाद पुलिस ने इरफान को चार दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ प्रारंभ की. उसने पुलिस को बताया कि वह कमीशन पर हथियार को बेचने का काम करता है. जिसे शमशेर और इमरान उसे आपूर्ति करता है. अब तक उसने तीन लोगों को अकेले 20 एके-47 हथियार बेचा है.

खरीदारों को ढूंढ़ रही है पुलिस
इरफान और सुरेश मिस्त्री उर्फ लुल्हा ने चार-चार लोगों को नाम बताया है. जिसे उसने एके-47 हथियारों को बेचा है. जिस के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस जहां इन खरीदारों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, जेल में बंद कुछ हथियार तस्करों और एके-47 के खरीदारों से यह पता लगा रहा है कि किस के पास और कहां एके-47 को छिपा कर रखा गया है.

एसपी ने बताया कि आकाश कुमार हिस्ट्री शीटर हथियार कारोबारी है. उसके खिलाफ यूपी में मामले भी दर्ज हैं. उससे भी गहन पूछताछ की गयी है. जबकि, इरफान और सुरेंद्र मिस्त्री से पूछताछ के आधार पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि एके-47 मामले में शामिल एक व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें