Advertisement
पटना : एमएमएचएपीयू का एकेडमिक एवं परीक्षा कैलेंडर किया गया अपडेट
पटना : मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के तहत 2018 की सभी परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो खालिद मिर्जा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक एवं परीक्षा कैलेंडर को स्ट्रीमलाइन कर लिया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देशानुसार सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं. इस विश्वविद्यालय […]
पटना : मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के तहत 2018 की सभी परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो खालिद मिर्जा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक एवं परीक्षा कैलेंडर को स्ट्रीमलाइन कर लिया है.
राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देशानुसार सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं. इस विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह दिसंबर में आयोजित किया जायेगा.
इस माह के अंत तक सभी के रिजल्ट हो जायेंगे प्रकाशित
19 अप्रैल को अपना पद ग्रहण करते ही विश्वविद्यालय के कुलपति ने कैंपस निर्माण और शैक्षणिक एवं परीक्षा कैलेंडर को स्ट्रीमलाइन करने पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया था. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 5 मई से प्रारंभ होकर 1 अक्तूबर तक संपन्न हो चुकी हैं.
विभिन्न चरणों में सभी परीक्षाफल भी प्रकाशित हो चुके हैं और बाकी इस माह के अंत तक प्रकाशित कर दिये जायेंगे. राज्य के सुदूर जिलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को लाकर विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तथा परीक्षाफल तैयार कर लिया गया है.
इस कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए कुलपति ने विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यों से जुड़े सभी जिम्मेदारों और परीक्षकों का धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement