28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रूपेश बने एओसी के चेयरमैन, मनमाेहन वाइस चेयरमैन व सैयद हसन सेक्रेटरी

पटना एयरपोर्ट पर गठित हुई एयरलाइंस ऑपरेटर कमेटी पटना : पटना एयरपोर्ट पर सोमवार को एयरलाइंस ऑपरेटर कमेटी (एओसी) का गठन किया गया. वोटिंग के माध्यम से गठित इस कमेटी में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह को चेयरमैन चुना गया जबकि गो एयर के स्टेशन मैनेजर मनमोहन तिवारी को वाइस चेयरमैन और स्पाइसजेट के […]

पटना एयरपोर्ट पर गठित हुई एयरलाइंस ऑपरेटर कमेटी
पटना : पटना एयरपोर्ट पर सोमवार को एयरलाइंस ऑपरेटर कमेटी (एओसी) का गठन किया गया. वोटिंग के माध्यम से गठित इस कमेटी में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह को चेयरमैन चुना गया जबकि गो एयर के स्टेशन मैनेजर मनमोहन तिवारी को वाइस चेयरमैन और स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हसन को सेक्रेटरी के पद पर चुना गया.
जेट एयरवेज के स्टेशन मैनेजर नितिन श्रीवास्तव और एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर नीरज सिन्हा को कमेटी के एजक्यूटिव मेंबर के रूप में चुना गया. वोटिंग एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया की देखरेख में हुआ. वोटिंग परिणाम आने के बाद रूपेश को चेयरमैन चुने जाने की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कमेटी बनने से एयरपोर्ट के विकास में सहयोग मिलेगा ओर हमलोग एक साथ इसके लिए काम कर सकेंगे. नवनियुक्त चेयरमैन रूपेश सिंह ने अपने संबोधन में चयन के लिए सभी स्टेशन मैनेजरों को धन्यवाद दिया. कमेटी का कार्यकाल एक साल का है लेकिन यह उसके बाद भी तब तक कार्य करती रहेगी जब तक अगला चुनाव होकर नयी कमेटी का गठन नहीं हो जाये.
एयरपोर्ट के विकास और सुविधा काे रखेंगे आगे : एओसी के माध्यम से एयरपोर्ट के विकास और यात्रियों की सुविधा को हमेशा आगे रखेंगे और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ अच्छे तालमेल से यहां से सेवा दे रही विभिन्न एयरलाइंसों का स्मूथ संचालन किया जायेगा.
रूपेश सिंह, स्टेशन मैनेजर इंडिगो सह चेयरमैन, एओसी
नया टर्मिनल बनने तक असुविधा से बचाने का प्रयास : जब तक नया टर्मिनल नहीं बने, यात्रियों को असुविधा से बचाने का प्रयास होगा. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ मिल नवंबर तक छह पावर पुश बैक पार्किंग वे के विकास का प्रयास होगा.
सैयद हसन, स्टेशन मैनेजर स्पाइसजेट सह सेक्रेटरी एओसी
डिले, डायवर्ट जैसी स्थितियों में रखेंगे यात्रियों का विशेष ध्यान : फ्लाइट डिले, डायवर्ट या किसी भी ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखेंगे, ताकि वे अपने साथ बेहतर अनुभव लेकर जायें.
मनमोहन तिवारी, स्टेशन मैनेजर गो एयर सह वाइस चेयरमैन, एओसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें