Advertisement
पटना : कुख्यात शिव गोप के परिजनों ने पड़ोस की तीन लड़कियों से की छेड़खानी और पिटाई
पटना : जक्कनपुर थाने के मछली गली में स्थित कुख्यात शिव गोप के परिजनों ने पड़ोस की तीन महिलाओं से छेड़खानी की और मारपीट की. बचाने के लिए भाई गया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. घटना रविवार की शाम हुई और जब पुलिस से शिकायत की तो यह खबर मिलने के बाद सोमवार […]
पटना : जक्कनपुर थाने के मछली गली में स्थित कुख्यात शिव गोप के परिजनों ने पड़ोस की तीन महिलाओं से छेड़खानी की और मारपीट की. बचाने के लिए भाई गया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. घटना रविवार की शाम हुई और जब पुलिस से शिकायत की तो यह खबर मिलने के बाद सोमवार के सुबह में भी मारपीट की. घटना के बाद महिलाओं ने जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और गिरफ्तारी की जायेगी.
क्या है पीड़ित परिवार का आरोप
पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि उनका 1954 से घर है. दोनों तरफ का रास्ता शिव गोप के परिजनों ने रोक दिया है. रास्ता को अतिक्रमण कर उस पर खटाल खोल दिया. दोनों तरफ के आने-जाने के रास्ते को भी रोक दिया है. इन लोगों के कारण वे लोग पीछे की गली से आना-जाना कर रहे थे. इसी बीच खटाल वाली जगह पर मकान बनाना शुरू कर दिया. नये मकान में पानी पटाने के कारण हमारे घर के छज्जा पर पानी गिर रहा है.
नाली भी जबरन बनाया जा रहा है. उन्हें इसलिए तंग कर रहे है ताकि वे लोग वहां से अपना मकान बेच कर चले जायें. इसी दौरान चार लड़के सोमवार की सुबह उनके घर में घुस गये और अभद्रता की. इसके बाद मारपीट की. इसका वे लोग वीडियो बनाने लगे तो जबरन मोबाइल फोन छीन कर डिलीट कर दिया और फिर से मारपीट की. इसके बाद अश्लील इशारा करके चले गये.
इधर, थाने में मौजूद शिव गोप के भाई की पत्नी रूपम देवी का कहना था कि उनका बेटा घर देखने के लिए जाता है तो वो लोग नहीं जाने देते है. मेरा बेटा अपराधी नहीं है. उन्होंने तमाम आरोपों को गलत बताया और कहा कि किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement