24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब सीट पर वैश्यों ने मांगी भागीदारी

वैश्य अधिकार सम्मेलन भामा शाह की मूर्ति लगाने का निर्णय पटना सिटी : मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में रविवार को वैश्य महासभा की ओर से आनंद कुमार की अध्यक्षता में वैश्य अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि देश राष्ट्रपिता […]

वैश्य अधिकार सम्मेलन
भामा शाह की मूर्ति लगाने का निर्णय
पटना सिटी : मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में रविवार को वैश्य महासभा की ओर से आनंद कुमार की अध्यक्षता में वैश्य अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया.
उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 की जयंती मनाने वाला है, लेकिन उनके सपनों को साकार करने का काम नहीं हुआ, लेकिन बापू के प्रदेश का व्यक्ति व आप के समाज का बेटा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी बापू के सपनों को साकार करने में लगे हैं. स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के अलावा बापू के दर्शन को साकार करते हुए देश के 80 फीसदी घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है.
प्रधानमंत्री ने लक्ष्य रखा है कि 2022 तक देश का कोई भी गरीब छत विहीन नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि पटना में भामा शाह की मूर्ति लगाने का निर्णय भी एनडीए ने लिया है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने वैश्य समाज की 22 फीसदी आबादी को देखते हुए आठ टिकट एनडीए से मांग की. महासम्मेलन के स्वागताध्यक्ष व पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज को 56 उप जातियों में साजिश के तहत बांटा गया है.
पटना साहिब की सीट वैश्य बाहुल्य है. ऐसे में यह सीट वैश्य समाज को मिले. महापौर सीता साहु ने समाज को संगठित होने पर बल दिया. प्रधान महासचिव दिलीप गुप्ता ने युवाओं को बोर्ड- निगम में स्थान देने, युवा अध्यक्ष नितिन अभिषेक ने व्यावसायिक आयोग का गठन करने, महिला सभा की अध्यक्ष वीणा मानवी व कांति केसरी ने महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया.
उपाध्यक्ष व प्रवक्ता प्रो डॉ संजय कुमार ने समाज की रैली गांधी मैदान में दिसंबर में करने की घोषणा की. सम्मेलन को कमल नोपानी, शिव कुमार गुप्ता, विपुल कुमार, गांधी, आशा गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता, रणजीत राणा, रवि रोशन, बबलू, शिविर कुमार, गुंजन कुमार साह, राकेश नवरंग, मुकेश मंटू आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें