27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद जागा शिक्षा विभाग, दोषी प्रधानाध्यापक निलंबित

जारी िकये कई आदेश पटना : मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत पटना के चिड़ियाघर घूमने आये स्कूली बच्चों को सड़क पर रात बिताने के मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा इस भ्रमण कार्यक्रम में शामिल नियोजित शिक्षकों आनंद […]

जारी िकये कई आदेश
पटना : मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत पटना के चिड़ियाघर घूमने आये स्कूली बच्चों को सड़क पर रात बिताने के मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
इसके अलावा इस भ्रमण कार्यक्रम में शामिल नियोजित शिक्षकों आनंद कुमार सिंह, कृष्ण किशोर प्रसाद यादव, पुष्पा कुमारी, कलावती कुमारी और नसीम अख्तर के खिलाफ सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने को कहा गया है.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में इससे संबंधित खबर ‘पटना जू घूमने आये चंपारण के स्कूली बच्चों की बस बिगड़ी तो फुटपाथ पर ही बितानी पड़ी रात’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर के छपने के बाद शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी हुई और उसने कार्रवाई करते हुए आगे इस तरह की घटना होने से रोकने के लिए कई निर्देश भी जारी किये.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत पश्चिम चंपारण के कोटवा प्रखंड के मछरगांवा बनकटवा उत्क्रमित स्कूल के बच्चों को पटना घूमाने के लिए लाया गया था.
यहां उनको चिड़ियाघर लाकर घुमाया गया, लेकिन 75 से ज्यादा बच्चों को बस पर बिना समुचित इंतजाम के लाया गया था. रात को इन्हें जैविक उद्यान के पास ही पहले खाना खिलाया गया, फिर इन्हें रात को सड़क किनारे ही सुला दिया गया. शिक्षकों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रधान सचिव आरके महाजन ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.
जांच के सख्त आदेश जारी
इस मामले में जांच के सख्त आदेश जारी किये हैं. प्रधान सचिव ने कहा है कि बच्चों को सड़क पर रात को इस तरह से सुलाना कहीं से तर्क संगत नहीं है. अगर इस भ्रमण के दौरान बस खराब होने समेत किसी अन्य तरह की समस्या आयी थी, तो शिक्षकों को विभाग को तुरंत सूचित करना चाहिए था. इस तरह की लापरवाही को कहीं से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस मामले में दोषी पाये गये सभी शिक्षकों और संबंधित पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पूरे घटनाक्रम की जांच कर इसकी रिपोर्ट जल्द-से-जल्द विभाग को सौंपने के लिए कहा गया है. बच्चों को सड़क के किनारे ठहराने का कोई औचित्य ही नहीं है. इस भ्रमण कार्यक्रम के लिए सभी स्कूलों को एक समुचित राशि दी जाती है, जिसमें ठहराने, घुमाने और भोजन कराने समेत सभी का प्रावधान तय होता है.
आरके महाजन, प्रधान सचिव
प्रभात खबर की पहल पर बना नया नियम
प्रभात खबर में छपी खबर का असर यह हुआ कि दूसरे जिलों से पटना में मौजूद ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करने आये बच्चों को ठहरने के लिए स्थान चिह्नित कर दिये गये हैं.
किसी जिला से आये भ्रमण दल को रात में किसी कारण रुकना पड़ा, तो उनके लिए भ्रमण स्थल के पास मौजूद सरकारी स्कूलों में ही ठहरने की व्यवस्था की गयी है. चिड़ियाघर आने वालों के लिए शेखपुरा स्थित माध्यमिक विद्यालय और राजवंशी नगर स्थित माध्यमिक स्कूलों में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. गोलघर के पास गोलघर पार्क कन्या मध्य विद्यालय, तारामंडल और म्यूजियम (नया एवं पुराना दोनों) के लिए अदालतगंज कन्या मध्य विद्यालय, कुम्हरार पार्क के लिए कुम्हरार मध्य विद्यालय और गुरुद्वारा आने वालों के लिए काली स्थान मध्य विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की गयी है.
इन स्कूलों में ठहरने वाले बच्चों के लिए दरी, पंखा, लाईट, पानी, शौचालय समेत तमाम मूलभूत संसाधनों की व्यवस्था प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें