Advertisement
पटना : महागठबंधन में जिसकी जितनी ताकत उसको उतनी सीट: रघुवंश
पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए सीट शेयरिंग को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों में सीटों का बंटवारा उम्मीदवार के जीतने की […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए सीट शेयरिंग को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष
डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों में सीटों का बंटवारा उम्मीदवार के जीतने की क्षमता से तय होगा. जिनके पास जितने लड़ने लायक उम्मीदवार होंगे उनको उतना ही सम्मान दिया जायेगा. सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वैशाली ही उनकी चुनावी रणभूमि होगी. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों से डरते हैं. 24 घंटे में सात हत्याएं हो जाती हैं लेकिन वह लोगों में भय खत्म करने के लिए एक बयान तक नहीं देते हैं.
अपराध के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. अखबार और चैनलों की आधी से अधिक खबरें बिहार में हुए अपराध की होती हैं. आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि पूर्व की योजनाओं की तरह गरीबों के इलाज के नाम पर पूंजीपति वर्ग इस योजना को भी लूट लेंगे. अस्पतालों में डाॅक्टरों और बिस्तरों की कमी है. मरीजों को फर्श पर रखा जा रहा है. किसानों को फसलों की क्षति मुआवजा को लेकर भी आंकड़े रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement