36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीट शेयरिंग को लेकर हमें कोई बेचैनी नहीं : रामविलास पासवान

पटना : लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि लोजपा में सीट शेयरिंग को लेकर कोई बेचैनी नहीं है. एनडीए में सीट शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं है. समय पर सब हो जायेगा. वे पार्टी की ओर से रविवार को आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री एवं राष्ट्र कवि रामधारी सिंह […]

पटना : लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि लोजपा में सीट शेयरिंग को लेकर कोई बेचैनी नहीं है. एनडीए में सीट शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं है.
समय पर सब हो जायेगा. वे पार्टी की ओर से रविवार को आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री एवं राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. वहीं, समारोह में पासवान ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री देश के गिने-चुने ईमानदार लोगों में से एक थे. उनकी ईमानदारी के बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
उनकी मौत के बाद न तो उनके नाम पर कोई संपत्ति थी और न ही बैंक खाते में इतने रुपये थे कि उनका श्रा़द्धकर्म हो सके. उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर स्वतंत्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र कवि के नाम से जाने गये. मैंने अथक प्रयास कर दिनकर जी का तैल्य चित्र संसद भवन में स्थापित करवाया.
पटना : उपेंद्र की अगुआई में कल पैगामे खीर का आयोजन
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अगुआई में 25 सितंबर को पैगामे खीर का आयोजन होगा. पार्टी की ओर से सामाजिक न्याय की विचारधारा पेश करने के लिए यह कार्यक्रम होगा.
इसमें सभी वर्गों से सामग्री जुटा कर खीर बनाने की योजना है. इसके बाद संदेश के रूप में इसे लोगों के बीच पहुंचाने का काम पार्टी करेगी. बीपी मंडल जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने यदुवंशियों का दूध, कुशवंशियों का चावल मिलाकर खीर बनाने की बात कही थी. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर खूब चर्चा हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें