Advertisement
पटना : शातिर लुटेरा पत्नी संग धराया
कार्रवाई. बड़हिया के मिठाई दुकानदार से रिवाल्वर लूटी थी अमित ने पटना सिटी : बाईपास थाने की पुलिस ने लूटपाट में शातिर अमित राज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अमित से पूछताछ के उपरांत पुलिस ने पत्नी तेतरी देवी उर्फ लक्ष्मी देवी को भी धवलपुरा में स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस […]
कार्रवाई. बड़हिया के मिठाई दुकानदार से रिवाल्वर लूटी थी अमित ने
पटना सिटी : बाईपास थाने की पुलिस ने लूटपाट में शातिर अमित राज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अमित से पूछताछ के उपरांत पुलिस ने पत्नी तेतरी देवी उर्फ लक्ष्मी देवी को भी धवलपुरा में स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घर से एक देशी पिस्टल, 23 हजार रुपये पुराने नोट, दो लाख रुपये, बैंकों के एटीएम कार्ड, चेक बुक, स्मार्ट कार्ड व रॉलेक्स की लगभग आठ लाख रुपये मूल्य की घड़ी बरामद की है.
दरअसल एक मोबाइल के मामले में जब जांच -पड़ताल पुलिस ने आरंभ की, तब लूटपाट को अंजाम देने वाले अमित राज पुलिस के हत्थे चढ़ा. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि लूटपाट में शातिर अमित हाल के दिनों में बड़हिया में थाना क्षेत्र में स्थित शीतला मिष्ठान भंडार के मालिक को पिस्टल का भय दिखा कर दुकानदार से लाइसेंसी रिवाल्वर, गले से सोने की चेन, ब्रासलेट व मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिये थे. मूल रूप से मोकामा के घटनी टोला निवासी अमित राज पत्नी के साथ किराये के मकान लेकर बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा में रहता था.
बाईपास थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि पकड़े गये दंपति के पास से विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, एक स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, रॉलेक्स की घड़ी, चेक बुक समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस की मानें तो पूछताछ में कई मामलों के उद्भेदन की संभावना है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूटपाट के गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
दंपति के पास से ये सामान हुए बरामद
एक देशी पिस्टल, 23 हजार रुपये पुराने नोट, दो लाख रुपये, बैंकों के एटीएम कार्ड, चेक बुक, स्मार्ट कार्ड व रॉलेक्स की लगभग आठ लाख रुपये मूल्य की घड़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement