Advertisement
99 लाख ग्रामीण और 9 लाख शहरी परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ
पटना : केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का रविवार को विधिवत लांच हो रहा है. इसके शुभारंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. योजना का शुभारंभ 38 जिलों में एक साथ होगा. लाभुकों के बीच गोल्डन रिकाॅर्ड कार्ड का वितरण भी होगा. इस योजना से राज्य […]
पटना : केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का रविवार को विधिवत लांच हो रहा है. इसके शुभारंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. योजना का शुभारंभ 38 जिलों में एक साथ होगा. लाभुकों के बीच गोल्डन रिकाॅर्ड कार्ड का वितरण भी होगा. इस योजना से राज्य के 1.8 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचेगा.
पटना में 11 बजे ज्ञान भवन के सभागार में इस योजना का शुभारंभ राज्यपाल लालजी टंडन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, रामकृपाल यादव, विधान परिषद के सभापति हारूण रशिद व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद रहेंगे. वहीं जिलों में प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के करीब 1 करोड़, 8 लाख, 24 हजार परिवार के लगभग 5 करोड़, 85 लाख व्यक्तियों को प्रति परिवार पांच लाख की राशि इलाज के लिये देय होगा. लाभुक सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल, जो सूचीबद्ध हो उसमें अपने या अपने परिवार का इलाज साल में गोल्डन रिकाॅर्ड कार्ड के जरिये करा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 393 सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध किये गये हैं. जिन लाभुकों को इससे संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, वैसे लोगों को विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी जायेगी और उन लोगों को गोल्डन रिकाॅर्ड कार्ड प्राप्त होगा. अस्पतालों में कैशलेश इलाज होगा. इधर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तैयारियों को लेकर बैठक की. अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को अलग-अलग निर्देश दिये.
मंगल पांडेय व प्रधान सचिव संजय कुमार ने कार्यक्रम स्थल ज्ञान भवन का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. योजना के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जिलों में चल रही तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में प्रधान सचिव संजय कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह सहित विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
आयुष्मान भारत का लाभ
हर साल पांच लाख का बीमा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में हर साल प्रति परिवार पांच लाख का बीमा होगा. अस्पताल में भर्ती होने पर परिवार को पैसे देने की जरूरत नहीं होगी. अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल छोड़ने के बाद के इलाज पर होने वाला खर्च भी बीमा में शामिल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement