Advertisement
दानापुर : सैनिक के खाते से 1.73 लाख की अवैध निकासी
दानापुर : थाना क्षेत्र के बालाजी नगर निवासी सैनिक समोद कुमार के खाते से 1 लाख 73 हजार 980 रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है.इस संबंध में समोद कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में समोद ने बताया कि पिछले आठ सिंतबर को उसकी पत्नी […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के बालाजी नगर निवासी सैनिक समोद कुमार के खाते से 1 लाख 73 हजार 980 रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है.इस संबंध में समोद कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में समोद ने बताया कि पिछले आठ सिंतबर को उसकी पत्नी एटीएम से पैसे की निकासी करने गयी, तो पता चला कि एटीएम कार्ड का पिन कोड बदला हुआ है. ज्यादा प्रयास करने पर एटीएम का पिन कोड ब्लॉक हो गया. उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया, तो बताया गया कि 24 घंटे तक ही एटीएम ब्लॉक रहता है. पुन: अपनी पत्नी को एटीएम से निकासी करने के लिए भेजा, तो पिन कोड गलत बताया.
मेरी पत्नी ने फोन पर सारी बात बतायी. इस पर मैंने 15 सिंतबर को एसबीआई एटीएम द्रास, जम्मू-कश्मीर से मिनी स्टेटमेंट निकाला, तो पता चला कि मेरे खाता में बैलेंस 17.59 हैं . जब डिटेल स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि पांच सिंतबर को खाते से 1,52,580 रुपये और सात सिंतबर को खाते 21400 रुपये की निकासी की गयी.
उन्होंने बताया कि पूर्व में खाते से निकासी का मोबाइल पर मैसेज आता था, परंतु उक्त निकासी का मैसेज नहीं आया है. वहीं इसी थाने की रामनगर पुलिस कॉलोनी निवासी अनिल कुमार के खाते से 30 हजार 800 रुपये की निकासी करने का मामला भी सामने आया है. इस संबंध में अनिल ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement