पटना : महेशखूंट-पूर्णिया एनएच-107 के मेंटेनेंस के लिए भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण स्वीकृति प्रदान कर दी है. एनएच के रख-रखाव का काम पथ निर्माण विभाग करेगी. इसके लिए प्राधिकरण ने दो योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें 30 से 90 किलोमीटर के लिए 10.74 करोड़ रुपये व 90 से 140 किलोमीटर के लिए 6.82 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सीमांचल को छूने वाली नेशनल हाईवे-107 में महेशखूंट से पूर्णियां वाया मधेपुरा–सहरसा मार्ग को 10 मीटर चौड़ा करने की दिशा में विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पथ में दो स्थानों पर 38 किलोमीटर में बाइपास रोड का निर्माण होना है. वहां पथ का निर्माण व रख-रखाव पथ निर्माण विभाग की ओर से किया जायेगा. जहां बाइपास बनाना है उसके लिए अधिकारियों को डीपीआर शीघ्र देने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यह सड़क रख-रखाव व निर्माण की दिशा में लंबे समय से चुनौतीपूर्ण रही है. एनएचएआई ने इस पथ के 10 मीटर चौड़ीकरण योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है, लेकिन भू-अर्जन का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण संबंधित संवेदकों द्वारा कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. मंत्री ने कहा कि जिन स्थानों पर बाइपास नहीं बनना है उन स्थानों पर सड़क के रख-रखाव के लिए संबंधित संवेदक को स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसकी लागत 5.15 करोड़ रुपये है.