Advertisement
पटना : दुर्गापूजा को लेकर डीएम कुमार रवि ने की बैठक
पटना : दुर्गापूजा व दशहरा को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पूजा व मेले के दौरान शांति व्यवस्था भंग न हो, इसको लेकर कई निर्देश जारी किये गये हैं. पूजा समितियों को भी निर्देश दिया गया है कि पंडाल में अगर भड़काऊ झांकियां या कार्टून लगाये गये तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. […]
पटना : दुर्गापूजा व दशहरा को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पूजा व मेले के दौरान शांति व्यवस्था भंग न हो, इसको लेकर कई निर्देश जारी किये गये हैं. पूजा समितियों को भी निर्देश दिया गया है कि पंडाल में अगर भड़काऊ झांकियां या कार्टून लगाये गये तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाने एवं पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बैठक की गयी.
दशहरा के अवसर पर स्टेशन ऑफिसर, फायर ब्रिगेड क्रमश: जिला नियंत्रण कक्ष, पटना एवं आलमगंज थाना में फायर ब्रिगेड की दो-दो यूनिट प्रतिनियुक्त करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा दुर्गापूजा के अवसर पर विसर्जन के लिए भद्र घाट, गाय घाट, दीघा घाट, पाटीपुल घाट, बुद्धा घाट एवं कलेक्ट्रेट घाट में सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. साथ ही बुद्ध घाट, कलेक्ट्रेट घाट, दीघा घाट, पाटीपुल घाट, गायघाट एवं भद्र घाट पर चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस एवं आवश्यक औषधियों के साथ करना किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement