Advertisement
पटना : आईटीआई की रद्द परीक्षा की तिथि घोषित, 17 से 25 तक होगी
पटना : आईटीआई की पिछले दिनों रद्द हुई परीक्षा 17 से 25 सितंबर के बीच राज्य के 18 परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो केंद्राधीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा सके. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी तथा परीक्षा की वीडियोग्राफी […]
पटना : आईटीआई की पिछले दिनों रद्द हुई परीक्षा 17 से 25 सितंबर के बीच राज्य के 18 परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो केंद्राधीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा सके. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी तथा परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी.
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. मंत्री ने अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा (सेमेस्टर) जुलाई, 2018 की रद्द सैद्धांतिक विषयों की पुनर्परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु भी विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार से कहा है. यह परीक्षा 23 से 25 अक्तूबर तक प्लस टू और उच्च विद्यालयों में होगी.
साथ ही इस बात यह भी सहमति दी गई है कि परीक्षा में केंद्राधीक्षण एवं वीक्षण का कार्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/अध्यापकों द्वारा किया जायेगा. निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में परीक्षा न कराकर सरकारी विद्यालयों में परीक्षा कराने से कदाचार पर रोक लगाये जाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement