पटना: राज्य की सभी 8406 पंचायतों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल की एक -एक टीमों का गठन किया जायेगा. एक पंचायत में तीन टीमें और एक टीम में 25-25 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.
कला संस्कृति एवं युवा विभाग हर पंचायत में 50 हजार रुपये के खेल उपकरण उपलब्ध करायेगी. इस योजना पर 40.5 करोड़ खर्च होंगे. कला, संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री विनय बिहारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास के लिए पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान (पाइका) के तहत पंचायतों में टीमों के गठन का निर्णय लिया गया है. हर पंचायत में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए चार बैट, चार क्रि केट गेंद, 22 जोड़ी जूते और पूरी किट उपलब्ध करायी जायेगी. इसी तरह फुटबॉलरों के लिए 22 जोड़ा बूट, चार फुटबॉल और नेट उपलब्ध कराया जायेगा. वॉलीबॉल के खिलाड़ियों के लिए दो नेट और तीन वॉलीबॉल देने की योजना है.
राशि खर्च नहीं : उन्होंने बताया कि पाइका के तहत केंद्र 75 और राज्य सरकार 25 फीसदी राशि उपलब्ध कराती है. 2010-11 और 2011-12 के तहत जिलों में करीब 13 करोड़ राशि पड़ी हुई है. अभी तक महज 20 फीसदी ही खर्च किया गया है. इस राशि के बारे में तो उपविकास आयुक्तों को भी जानकारी नहीं है. जिलों में पड़ी राशि को सूद सहित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को लौटाने का निर्देश दिया जा रहा है. राशि के उपयोग नहीं होने व उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं सौंपे जाने के कारण अगले वित्तीय वर्ष की राशि केंद्र नहीं जारी कर रहा है.