Advertisement
पटना सत्र शुरू लेकिन स्टूडेंट्स को अब तक मालूम नहीं
पटना : पटना के विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन नये सत्र की शुरुआत हो गयी है. लेकिन स्टूडेंट्स को अब तक सत्र शुरू होने की जानकारी नहीं है. कई कॉलेजों में उपस्थिति काफी कम है. इस बार कॉलेज प्रशासन भी एडमिशन प्रक्रिया को लेकर परेशान है. कई कॉलेज कुछ स्टूडेंट्स को फाइनल एडमिशन नहीं मान रही […]
पटना : पटना के विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन नये सत्र की शुरुआत हो गयी है. लेकिन स्टूडेंट्स को अब तक सत्र शुरू होने की जानकारी नहीं है. कई कॉलेजों में उपस्थिति काफी कम है. इस बार कॉलेज प्रशासन भी एडमिशन प्रक्रिया को लेकर परेशान है. कई कॉलेज कुछ स्टूडेंट्स को फाइनल एडमिशन नहीं मान रही है. स्टूडेंट्स द्वारा एडमिशन प्रक्रिया में स्लाइड अप के ऑप्शन चुनने से परेशानी बढ़ गयी है. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि इस बार काफी दूर-दराज से स्टूडेंट्स एडमिशन करा कर चले गये हैं.
कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि एडमिशन करा चुके कुछ स्टूडेंट्स कॉलेज आ रहे हैं. वैसे फाइनल एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कॉल कर कॉलेज बुलाया जायेगा. कॉलेज हर स्टूडेंट्स को कॉल करके क्लास शुरू होने की जानकारी दे रहा है.
छात्र संघ सदस्य क्लास के लिए करे रहें जागरूक : एएन कॉलेज छात्र संघ के सदस्य जागरूकता अभियान चला रहे हैं. एएन कॉलेज छात्र संघ के सदस्यों ने कहा कि ग्रेजुएशन में नये सत्र की शुरुआत 30 को ही हो गयी है.
लेकिन सूचना के अभाव में स्टूडेंट्स की संख्या काफी कम है. एएन कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह, संयुक्त सचिव अमित माधव व काउंसिल मेंबर शशि कुमार ने कहा कि हम अपने स्तर से स्टूडेंट्स को जागरूक कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement