Advertisement
कुपोषण दूर करने को होगा विशेष आयोजन
पटना. कुपोषण दूर के लिए अभियान चलेगा. इसके तहत छह सितंबर को सभी जिलाें के मुख्यालयों और सात सितंबर को राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन पटना में होगा. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को शामिल करने की योजना है. यह राष्ट्रीय पोषण अभियान का ही हिस्सा है. समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) […]
पटना. कुपोषण दूर के लिए अभियान चलेगा. इसके तहत छह सितंबर को सभी जिलाें के मुख्यालयों और सात सितंबर को राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन पटना में होगा. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को शामिल करने की योजना है. यह राष्ट्रीय पोषण अभियान का ही हिस्सा है. समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय की निगरानी में राज्य में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है.
इसके तहत प्रतिदिन अनेक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. आईसीडीएस निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विशेष समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. उदाहरण के तौर पर नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन किया जायेगा. इसमें विशेष तौर पर शिशु के पिता को आमंत्रित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement