पटना सिटी: चौकशिकारपुर नाला पर निर्माणाधीन उपरि सेतु के निर्माण में विस्थापित हुए महादलितों को बसाया जाये. इसके लिए बुधवार राष्ट्रीय गरीब दस्ता के अध्यक्ष रामजी योगेश व सचिव अंजू सिंह के साथ पीड़ितों ने एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
दस्ता का शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम से मिला और विस्थापित महादलितों के पुनर्वास के लिए पक्का मकान व जमीन देने की मांग की. एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में पीड़ितों ने बताया कि रेलवे की वीरान पड़ी जमीन को साफ सुथरा प्लास्टिक टांग रह रहे हैं, लेकिन इन लोगों को कभी रेल पुलिस , तो कभी स्थानीय पुलिस हटने की धमकी देती है.
अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को पुनर्वास के लिए उचित कार्रवाई का आदेश दिया. प्रदर्शन में रघुनी मांझी, फूला मांझी, देवेंद्र मांझी, संजय मांझी, कपिल रविदास, गीता देवी, सुमित्री देवी, रेखा देवी, मालती देवी, विनोद मांझी, मनमा देवी, श्याम कुमार मांझी, कारु मांझी, लाल मुनि देवी आदि शामिल थे.