27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में फैली जहरीली गैस, 50 छात्राएं बीमार

कंकड़बाग में दो दर्जन से अधिक स्थायी निर्माण तोड़े कंकड़बाग के ऑटो स्टैंड के अलावा पाटलिपुत्र गोलंबर, हार्डिंग रोड, बाकरगंज, महात्मा गांधी सेतु की तरफ चला अभियान पटना : शहर में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के 13वें दिन चारों अंचल के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सभी जगहों पर दर्जनों […]

कंकड़बाग में दो दर्जन से अधिक स्थायी निर्माण तोड़े

कंकड़बाग के ऑटो
स्टैंड के अलावा पाटलिपुत्र गोलंबर, हार्डिंग रोड, बाकरगंज, महात्मा गांधी सेतु की तरफ चला अभियान
पटना : शहर में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के 13वें दिन चारों अंचल के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सभी जगहों पर दर्जनों अवैध निर्माण तोड़े गये. सबसे बड़ी कार्रवाई कंकड़बाग अंचल के ऑटो स्टैंड इलाके में हुई. यहां अभियान के दौरान शालीमार स्वीट्स से लेकर सांईं मंदिर होते हुए आॅटो स्टैंड तक भारी मात्रा में अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान नगर निगम की टीम व प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिसकर्मी व अधिकारी मौजूद थे. निगम की टीम ने सांईं मंदिर से बायीं तरफ दो दर्जन से अधिक स्थायी दुकानों व घरों को तोड़ा. जिन्होंने फुटपाथ के ऊपर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था.
कई घरों में लोग स्थायी रूप से रह रहे थे. इस दौरान प्रशासन को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा. वहीं, कई दुकानदारों को शनिवार तक समान हटा लेने की चेतावनी दी गयी. इसके अलावा कंकड़बाग अंचल में भी कांटी फैक्ट्री रोड से दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया. कंकड़बाग से कुल एक लाख 94 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
बारीपथ रोड से हटा अतिक्रमण: बांकीपुर अंचल में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बारीपथ के फर्रुद्दीन प्लाजा से भिखना
पहाड़ी तक अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान निगम की टीम ने बारीपथ, हथुआ मार्केट से लेकर आगे तक सड़क के किनारे लगाने वाले दुकानों को ध्वस्त किया. कई लोगों के सामान जब्त किये गये. पूरा सड़क खाली कराया गया. निगम की टीम ने सड़क पर ठेला- खोमचा लगाने वालों पर भी कार्रवाई की. पूरा सड़क साफ कर दिया गया. पूरे अंचल में 85 हजार की वसूली की गयी.
हार्डिंग रोड से
हटी झोंपड़ियां
कुर्जी जाने वाले रास्ते पर कई घरों की नापी की गयी. निगम की एक जेसीबी टीम के साथ वहां मौजूद थी. इसके अलावा हार्डिंग रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया. इस क्रम में नूतन राजधानी अंचल के कार्यालय से हज भवन व पुल तक सड़क की दोनों तरफ बनी झोंपड़ियों को हटाया गया. नूतन राजधानी अंचल में नगर निगम की टीम ने 59,500 रुपये का जुर्माना वसूला.
रैनबसेरा व सब्जी मंडी से हटा अतिक्रमण
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट आंबेडकर गोलंबर के पास बने रैनबसेरा से ढाई दशक बाद अवैध कब्जा हटा कर उसे मुक्त कराया गया. इस दरम्यान रैन बसेरा के अंदर गैलन में रखी देशी शराब भी मिली है, जिसे आलमगंज पुलिस को सौंप दी गयी. दरअसल शुक्रवार को निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र की अगुआई में जिला व निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए आंबेडर गोलंबर सब्जी मंडी के पास अभियान चलाया गया. अभियान में चलाने के दरम्यान ही रैन बसेरा पर अवैध कब्जा की जानकारी मिली, इसके बाद कार्रवाई की गयी. अभियान के दरम्यान 20 हजार की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गयी. अभियान के दरम्यान टीम को विरोध व तनातनी भी झेलना पड़ा.
नागरिकों का प्रदर्शन, कहा-पहले नयी पुलिया ठीक करें
पटना सिटी. छोटी व बड़ी पहाड़ी को जोड़ने वाले नागरिकों के आपसी सहयोग से बनी पुराने पुलिया को तोड़ने के लिए शुक्रवार को जब निगम व प्रशासन की टीम वहां पहुंची, तो नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वार्ड संख्या 56 की पार्षद किस्मतिया देवी के प्रतिनिधि बलराम मंडल ने बताया कि शहर के गंदा पानी के बहाव रुकने की बात कह निगम व प्रशासन की ओर पुलिया तोड़ने की कार्रवाई की जाती है, जबकि नागरिकों ने चंदा कर इसका निर्माण किया था. ऐसे में विरोध के कारण वहां पर नया पुलिया बनाने की मांग की गयी थी. 38 लाख की लागत से समीप में ही निगम ने संवेदक के माध्यम से नया पुलिया का निर्माण कराया गया, लेकिन पुलिया के दोनों तरफ सड़क कर गड्डा कर छोड़ दिया गया. सबसे अहम बात यह है कि बिजली का खंभा व तार का पेड़ है, जिस कारण दुहिया, तिपहिया व चारपहिया छोटे वाहनों की आवाजाही में परेशानी होगी. ऐसे में विरोध कर रहे नागरिक पहले नयी पुलिया के पास से 11 हजार वोल्ट वाले बिजली का खंभा व तार को पेड़ हटाने, सड़क के दोनों तक पुलिया से जोड़ कर सड़क का निर्माण कर समतल करने की मांग कर रहे थे.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि संवेदक ने निर्माण के दौरान निकली मिट्टी को गड्ढा
भरने के बदले दूसरे से बेच दिया. हालांकि, विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर मौके पर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र, कार्यपालक अभियंता व विद्युत विभाग के अभियंता पहुंचे. इसके बाद लोगों को भरोसा दिया कि बिजली का खंभा व तार का पेड़ हटाने के बाद वहां सड़क दुरुस्त की जायेगी. इसके बाद पुलिया को तोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें