संवाददाता, पटना देश के लाखों स्टूडेंट्स हर वर्ष जेइइ एडवांस्ड के रिजल्ट के आधार पर टॉप-7 आइआइटी में लोअर ब्रांच लेकर ब्रांच अपग्रेड करने का सपना लेकर प्रवेश लेते हैं. लेकिन गत कई वर्षों में कई शीर्ष आइआइटीज ने ब्रांच चेंज के विकल्प को बंद कर दिया है. इस वर्ष 12 आइआइटी, जिनमें मुंबई, मंडी, खड़गपुर, हैदराबाद, मद्रास, पटना, धनबाद, वाराणसी, जम्मू व धारवाड़ आइआइटी ऐसे हैं, जिन्होंने ब्रांच चेंज का विकल्प बंद कर दिया है. इसके अतिरिक्त 11 आइआइटी, जिनमें दिल्ली, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, गांधीनगर, रूड़की, रोपड़, भिलाई, गोवा, पलक्कड़ व तिरुपति ने अब भी ब्रांच चेंज के विकल्प को रखा हुआ है. इसी प्रकार 32 एनआइटी में से 11 एनआइटी ने ब्रांच चेंज का विकल्प दिया हुआ है, जिनमें जालंधर, भोपाल, अगरतला, दुर्गापुर, गोवा, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, उत्तराखंड व नागपुर शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 21 एनआइटी में प्रमुख एनआइटी जयपुर, इलाहाबाद, कालीकट, सूरतकल, कुरुक्षेत्र, तिरछी, वारंगल, सूरत जैसे एनआइटी ने ब्रांच चेंज के विकल्प को हटा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है