पटना : जक्कनपुर पुलिस ने न्यू जक्कनपुर इलाके में छापेमारी कर शराब के नशे में धुत आईबी के दारोगा श्याम प्रसाद सिन्हा को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. ये प्रतिदिन कहीं से शराब पी कर आते थे और नशे में अपनी पत्नी सुषमा कुमारी से मारपीट करते थे. रविवार को भी वे कहीं से शराब पी कर घर पहुंचे और पत्नी को बेवजह पीट दिया. लेकिन पत्नी ने तुरंत ही मोबाइल फोन से जक्कनपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को बता दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शराब के नशे में रहे श्याम प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब उन्हें पकड़ कर थाना लाने लगी तो उन्होंने काफी हंगामा भी किया. हालांकि, पुलिस उन्हें थाना पर ले आयी और फिर उनकी मेडिकल जांच करायी गयी. जहां उनके शराब पीने की पुष्टि हो गयी. दूसरी ओर पत्नी ने भी मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी. इन मामलों में पुलिस ने दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.