Advertisement
पटना : विवि की उपलब्धियों की लें जानकारी
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह से विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. राज्यपाल ने प्रधान सचिव से कहा कि कुलपतियों से उनके विश्वविद्यालयों की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी लेते हुए […]
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह से विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. राज्यपाल ने प्रधान सचिव से कहा कि कुलपतियों से उनके विश्वविद्यालयों की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कुलपतियों से विमर्श के लिए बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने कुछ संचिकाओं का भी निष्पादन किया.
राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्यपाल सचिवालय के क्रियाकलापों एवं गतिविधियों के बारे में उनको विस्तार से जानकारी दी. राज्यपाल को बताया कि राजभवन की ऐतिहासिक महत्ता पर आधारित एक कॉफी टेबुल बुक भी हाल ही में प्रकाशित हुआ है. राजभवन संवाद नामक मासिक पत्रिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें राज्यपाल के संदेशों एवं संबोधनों के अतिरिक्त राज्यपाल सचिवालय से संबंधित बैठकों आदि से संबंधित रपटें भी प्रकाशित होती हैं. प्रधान सचिव ने बताया कि इस मासिक पत्रिका के तीन अंक अब तक प्रकाशित हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement