Advertisement
पटना : महिलाओं पर जारी हिंसा के खिलाफ वाम दलों की मानव शृंखला कल
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सहित तमाम शेल्टर होम की मुकम्मल जांच और बच्चियों-महिलाओं के न्याय को लेकर मंगलवार (28 अगस्त) को आहूत मानव शृंखला की तैयारी को लेकर रविवार को जनशक्ति भवन में वामदलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में राज्य भर में मानव शृंखला की व्यापक तैयारी की रिपोर्ट पर चर्चा […]
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सहित तमाम शेल्टर होम की मुकम्मल जांच और बच्चियों-महिलाओं के न्याय को लेकर मंगलवार (28 अगस्त) को आहूत मानव शृंखला की तैयारी को लेकर रविवार को जनशक्ति भवन में वामदलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में राज्य भर में मानव शृंखला की व्यापक तैयारी की रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. वामदलों के नेताओं ने दावा किया कि मानव शृंखला के कार्यक्रम में राज्य भर के 50 हजार महिला-पुरुष भाग लेंगे. कार्यक्रम में संस्कृतिकर्मी और बौद्धिक वर्ग भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे.
वामदलों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि जांच की आंच जब नीतीश-मोदी तक पहुंचने लगी तो सीबीआई अधिकारी को बिना कोर्ट की अनुमति के ही तबादला कर दिया गया. नेताओं ने कहा कि निष्पक्ष और मुकम्मल जांच का तकाजा है कि नीतीश-मोदी तत्काल इस्तीफा दें.
वाम नेताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय के अस्पष्ट आदेश पर राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर कांड रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का राज्य सरकार का आदेश प्रेस की स्वतंत्रता और जनता के सूचना पाने के अधिकार पर हमला है. संविधान प्रदत्त जनाधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर न्यायालय भी रोक नहीं लगा सकता है. वाम दलों के नेताओं ने देश के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार काउंसिल के सदस्यों और एडिटर गिल्ड द्वारा इसका विरोध किये जाने का स्वागत किया. वाम नेताओं ने बिहार की जनता से 28 अगस्त की मानव शृंखला में बड़ी संख्या में भगाल लेने की अपील की है.
बैठक की अध्यक्षता एसयूसीआईसी के अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, सीपीआईएम के अरुण कुमार मिश्र समेत माले के धीरेन्द्र झा, गणेश प्रसाद सिंह, फाॅरवर्ड ब्लाॅक के अशोक कुमार, एसयूसीआईसी के सूर्यंकर जितेन्द्र आदि ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement