36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : स्कूल के दोस्तों से मिल पुरानी यादें हुईं ताजा

टीके घोष अकादमी के पूर्ववर्ती छात्र जुटे पटना : टीके घोष अकादमी में पूर्ववर्ती मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. समारोह में कई पूर्ववर्ती छात्र आकर एक-दूसरे के गले मिलकर अपने खुशी का इजहार करते दिखे. वहीं कुछ लोग अपने बारे में बताते रहें. कौन-कौन कहां क्या कर रहा है. कौन किस बैच […]

टीके घोष अकादमी के पूर्ववर्ती छात्र जुटे
पटना : टीके घोष अकादमी में पूर्ववर्ती मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. समारोह में कई पूर्ववर्ती छात्र आकर एक-दूसरे के गले मिलकर अपने खुशी का इजहार करते दिखे. वहीं कुछ लोग अपने बारे में बताते रहें.
कौन-कौन कहां क्या कर रहा है. कौन किस बैच से थे. स्कूल के समय की साइज और अभी वर्तमान समय के मोटापे वाले शरीर देखकर पूर्ववर्ती छात्र एक-दूसरे पर हंस रहे थे. बहुत ही खुशनुमा माहौल में लोग एक-दूसरे के साथ इंजॉय कर रहे थे. साथ में बीच-बीच में लजीज व्यंजन का स्वाद का आनंद भी चल रहा था. समारोह में विशेष तौर पर लिट्टी चोखा का स्वाद का आनंद सभी ने लिया.
1961 बैच के छात्र रहे उदय शंकर प्रसाद भी पहुंचे थे. ये सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर के पद से सेवानिवृत हैं. 1981 बैच के सुशील कुमार पहुंचे थे. यह वर्तमान में दानापुर कोर्ट में एसपीओ के पद पर हैं. वहीं कई शिक्षक, खेल टीचर, बिजनेसमैन, कलाकार, अलग-अलग पार्टियों के युवा नेता और पत्रकार पहुंचे थे. वहीं समारोह में 1990 बैच के सबसे ज्यादा पूर्ववर्ती जुटे थे.
इसमें अनील ठाकुर, अखिलेश, मनोज, शंकर, राजेश, अजय झा, दीपक सहित कई पहुंचे थे. वहीं आयोजन के मुख्य भूमिका में राजेश रंजन पप्पू, संजय चंद्रवंशी कर रहे थे. इस बैच के पूर्ववर्ती अपनी ओर से डा. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा लगाने की घोषणा की. वहीं अन्य पूर्ववर्तियों ने हर संभव मदद करने की बात कहीं. समारोह में 1980 से लेकर 1995, 1996, 1997, 1998 सहित कई बैच के पूर्ववर्ती जुटे थे.
इनमें राकेश जायसवाल, मनीष कुमार, लल्लू यादव, अनिल सिंह, मनोज चंद्रवंशी, अरविंद निषाद, विवेक कुमार, दिलीप कुमार, सुबोध चंद्रवंशी, रमेश पटेल, अभिषेक कुमार, राकेश यादव, अमन, इंद्रजीत चंद्रवंशी, रंजीत मेहता, सहित सैकड़ों लोग पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें