18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल- खेल में पढ़ेंगे बच्चे

पटना सिटी: संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, रमना में कक्षा तीन, चार व पांच के बच्चों के लिए गरमी के अवकाश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लर्निग इनरिचमेंट प्रोग्राम मंगलवार को आरंभ हुआ. उद्घाटन समन्वयक सूर्यकांत गुप्ता ने किया. मौके पर निदान के मनीष कुमार, अरुण कुमार, आशा कुमारी, मणिकांत सिन्हा, जीतेंद्र कुमार, मनोज कुमार […]

पटना सिटी: संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, रमना में कक्षा तीन, चार व पांच के बच्चों के लिए गरमी के अवकाश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लर्निग इनरिचमेंट प्रोग्राम मंगलवार को आरंभ हुआ.

उद्घाटन समन्वयक सूर्यकांत गुप्ता ने किया. मौके पर निदान के मनीष कुमार, अरुण कुमार, आशा कुमारी, मणिकांत सिन्हा, जीतेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. संकुल के तहत पड़नेवाले मध्य विद्यालय, रमना में ऋतंभरा, कन्या मध्य विद्यालय, गुलजारबाग में रीता सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय , मीना बाजार में दीप्ति कुमारी व प्राथमिक विद्यालय, चैलीटाड़ स्लम में स्मिता कुमारी सुबह सात से नौ बजे तक बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई करायेगी.

प्रशिक्षण शिविर में हुनर सीखेंगे बच्चे : बाड़े की गली स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय में सामाजिक संस्था गुरुकुल की ओर से दस दिनों का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. इसमें बच्चों को हुनरमंद बनाया जा रहा है. शिविर का उद्घाटन तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष महाराज सिंह सोनू ने किया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्रो रणजीत सिंह गांधी, अंजनी कुमार भगत, आलोक चोपड़ा, दलजीत सिंह आदि ने अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ जेटली ने की. संचालन सचिव जयंत मिश्र ने किया. मौके पर दीपक कुमार, सीमा शर्मा, सपना कुमारी, सोनाली कुमारी, मीना चतुव्रेदी, शिवानी कुमारी, नेहा जायसवाल, सतनाम कौर, रश्मि शुक्ला, मंजू रोहतगी, अबोध कुमार आदि उपस्थित थे. शिविर में 140 बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें