21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल गृह में बच्चों को बंदी बनाने पर हंगामा, इधर, पटना सिटी में अफवाह में तोड़फोड़, पुलिस का लाठीजार्च

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड में सफीनह बाल गृह में बुधवार की सुबह बच्चों को बंदी बनाने की अफवाह पर हंगामा हो गया. पुलिस पर भी लोगों ने पथराव करते हुए थाना की गश्ती गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने भी लाठी भांज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. […]

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड में सफीनह बाल गृह में बुधवार की सुबह बच्चों को बंदी बनाने की अफवाह पर हंगामा हो गया. पुलिस पर भी लोगों ने पथराव करते हुए थाना की गश्ती गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस ने भी लाठी भांज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसडीओ व उच्चाधिकारियों को सौंपी जायेगी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
वहीं, दूसरी बार शाम तीन बजे हुए हंगामा में तीन बच्चे गृह से पलायन कर गये हैं. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग सवा आठ बजे किराये के दो मंजिले मकान में संचालित सफीनह बाल गृह में जालीदार खिड़की से सड़क की ओर हाथ हिला कर बच्चे रोने व बचाने के लिए शोर मचाने लगे. बच्चों के शोर के बाद सड़क से गुजर रहे लोग व स्थानीय निवासी काफी संख्या में जुट गये. कुछ लोगों ने समझा कि बच्चों को कैद कर रखा गया है. वहीं कुछ का कहना था कि बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है.
कैसे होती है रिहाई
जानकारों की मानें तो नियम के अनुसार बाल गृह में आने वाले बच्चों की रिहाई परिवार के सदस्यों के आने के बाद सीडब्ल्यूसी कमेटी के समक्ष पेश किया जाता है. इसके बाद पूरी पहचान व तफ्तीश के उपरांत बच्चों को परिजनों को सौंपा जाता है.
दोबारा हंगामे में तीन का पलायन
गृह के संचालक गुलाम सरवर आजाद व अधीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि मोर्चा रोड में इस वर्ष चार अप्रैल को 35 हजार रुपये मासिक किराये पर बाल गृह को खोला गया है.
इसमें भूले-भटके बच्चों को रखा जाता है. 50 की क्षमता वाले गृह में 42 बच्चे रह रहे हैं. 19 मई से यहां बच्चों को रखा जा रहा है. पहले 15 बच्चे थे. गृह संचालक ने बताया कि यहां चाइल्ड लाइन, अपना घर व पुलिस के माध्यम से आये बच्चों को रखा जाता है.
इन लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम पटना साहिब स्टेशन के पास से भटकते हुए छह बच्चों को गृह में पनाह दी गयी थी. इनमें खुसरूपुर के दो बच्चे रात में ही बाहर जाने की जिद करने लगे. किसी तरह समझा कर उन्हें शांत कराया गया. फिर यही बच्चे बुधवार की सुबह गृह के अन्य बच्चों के साथ मिल कर रोने लगे व बचाने का शोर मचाया, जिससे यह स्थिति बनी.
पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत
इसी बीच गृह के संचालक ने पुलिस को सूचना दी. चौक थाना पुलिस ने बाल गृह के दरवाजे पर खड़े लोगों को हटाया. इसी बीच सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों पुलिस पर पथराव आरंभ कर दिया.
पब्लिक का उग्र तेवर देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसके बाद मेहंदीगंज, मालसलामी व अन्य थानों की पुलिस टीम वहां पहुंची. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को लाठी भांज कर खदेड़ा. पुलिस सीसीटीवी को भी खंगालने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें