पटना : अगर आप स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और 31 दिसंबर 2018 तक बिना चिप वाले पुराने एटीएम कार्ड (पीला) नहीं बदलवाते हैं तो आप बैंक के एटीएम पर अपने कार्ड का प्रयोग नहीं कर पायेंगे. आरबीआई की दिशा-निर्देशों के मुताबिक 31 दिसंबर 2018 के बाद बिना चिप वाले सभी डेबिट कार्ड की मान्यता खत्म हो जायेगी. एटीएम इस कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी. इस बात की जानकारी स्टेट बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी दी है.
Advertisement
बिना चिप वाले एटीएम कार्ड 31 दिसंबर के बाद अमान्य
पटना : अगर आप स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और 31 दिसंबर 2018 तक बिना चिप वाले पुराने एटीएम कार्ड (पीला) नहीं बदलवाते हैं तो आप बैंक के एटीएम पर अपने कार्ड का प्रयोग नहीं कर पायेंगे. आरबीआई की दिशा-निर्देशों के मुताबिक 31 दिसंबर 2018 के बाद बिना चिप वाले सभी डेबिट कार्ड की मान्यता […]
सुरक्षित नहीं काली पट्टी वाली मेगास्ट्रिप : बैंक के अनुसार मेगास्ट्रिप को अब बंद करने का कोई तरीका नहीं है. पुराने एटीएम कार्ड के पीछे काली पट्टी के रूप में मेगास्ट्रिप होती है. इस पर ग्राहक से जुड़ी सभी जानकारियां संग्रहित होती हैं. उसके असुरक्षित होने की संभावना के कारण बैंक ने चिप कार्ड अपनाना शुरू किया. चिप वाले कार्ड में ग्राहक के सत्यापन का भी एक चरण होता है जिसकी वजह से यह अधिक सुरक्षित माना जाता है. चिप कार्ड (ईएमवी कार्ड) नये वैश्विक मानकों पर आधारित आधुनिक तकनीक है. इस कार्ड में आगे की तरफ एक चिप का इस्तेमाल किया गया है. ये कार्ड बिना किसी शुल्क के जारी जायेंगे. वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क भी नहीं लिया जायेगा. नये कार्ड के लिए ग्राहक को बैंक शाखाओं में जाकर आवेदन देना होगा.
ग्राहकों को 31 दिसंबर से पहले अपना कार्ड बदलना होगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से चिप वाला एटीएम कार्ड ग्राहकों को किया जा रहा है. यह कार्ड पहले वाले कार्ड से अधिक सुरक्षित है. इस कार्ड की खासियत यह है कि ग्राहक के पास ओटीपी आता है. नये कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
– धीरेंद्र कुमार, मुख्य शाखा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement