27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 1074 थानों में अब सिम मोड वाले अत्याधुनिक टेलीफोन लगेंगे

पटना : किसी भी थाने से संपर्क करना अब आसान होगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने नयी व्यवस्था की है. थानों के खराब पड़े फोन, बिल नहीं जमा होने के कारण कनेक्शन का कटना, लाइन खराब होना आदि समस्याओं का सामना अब न स्टाफ को करना होगा, न इसकी वजह से जनता को परेशान होना […]

पटना : किसी भी थाने से संपर्क करना अब आसान होगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने नयी व्यवस्था की है. थानों के खराब पड़े फोन, बिल नहीं जमा होने के कारण कनेक्शन का कटना, लाइन खराब होना आदि समस्याओं का सामना अब न स्टाफ को करना होगा, न इसकी वजह से जनता को परेशान होना पड़ेगा. पुलिस मुख्यालय की पहल पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सभी थानों को नया नंबर अलॉट करने का निर्णय लिया है.
साथ ही प्रदेश के सभी 1074 थाना और 225 आउट पोस्ट में नये टेलीफोन सेट दिये जायेंगे. ये सेट अत्याधुनिक होंगे. ये फोन लाइन के माध्यम से नहीं, बल्कि सिम के माध्यम से काम करेंगे. मतलब, ये सेट सिम बेस्ड होंगे. बिलिंग की व्यवस्था मुख्यालय ने अब सेंट्रलाइज्ड किया है. इसलिए इसमें कभी लेटलतीफी या बजट में कमी की समस्या ही नहीं होगी. सीधे मुख्यालय के स्तर से बीएसएनएल को पेमेंट किया जायेगा.
डॉयल-100 को एक छत के नीचे लाने की कवायद तेज
डॉयल-100 को एक छत के नीचे लाने की कवायद तेज हो गयी है. उसी का यह एक हिस्सा है कि सभी थानों को सीधे फोन से जोड़ा जा रहा है. जब तक सभी थानों से सीधे कनेक्टिविटी नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं हो सकता. इसलिए सिम बेस्ड फोन सभी थानों को मुहैया कराया जा रहा है. बकौल पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन डॉ कमल किशोर सिंह, पुलिस मुख्यालय को इस योजना को अमलीजामा पहनाने में मात्र तीन दिन लगा. प्रस्ताव बना और तीन दिन में बीएसएनएल से बात भी हो गयी. बीएसएनएल ने एक माह में सभी थानों को फोन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है, परंतु इसको और जल्दी करने को कहा जायेगा.
पुलिस मुख्यालय का दावा- कनेक्टिविटी नहीं होगी फेल
पुलिस मुख्यालय का दावा है कि यह फोन हमेशा काम करेगा. बिहार के सुदूरवर्ती थानों में भी बस एक कॉल से संपर्क किया जा सकेगा. पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन डॉ कमल किशोर सिंह ने बताया कि बीएसएनएल ने विश्वास दिलाया है कि ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के मुताबिक ये फोन फिक्स्ड वायरलेस टर्मिनल के माध्यम से काम करेंगे. बीटीएस सिस्टम पर यह चलता है. बिहार का कोई शैडो जाेन नहीं है. इसलिए इसके बेहतर रेस्पांस की उम्मीद की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें