Advertisement
पटना : बड़े अपराध नहीं होने पर जेल से छूटें अधिक उम्र के कैदी : नीतीश
पटना : ऐसे सजायाफ्ता कैदी जिनके खिलाफ बड़े और घृणित अपराध का दोष नहीं हो उन्हें जेल से मुक्त कर देना चाहिए. यह सुझाव केंद्र सरकार को दिया गया है. इस पर विचार हो रहा है. यह जानकारी मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व रामकृष्ण सिन्हा के काव्य संग्रह ‘टंकार’ के िवमोचन करने के […]
पटना : ऐसे सजायाफ्ता कैदी जिनके खिलाफ बड़े और घृणित अपराध का दोष नहीं हो उन्हें जेल से मुक्त कर देना चाहिए. यह सुझाव केंद्र सरकार को दिया गया है. इस पर विचार हो रहा है. यह जानकारी मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व रामकृष्ण सिन्हा के काव्य संग्रह ‘टंकार’ के िवमोचन करने के बाद दी. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को सभी सरकारी पुस्तकालयों और सभी सरकारी स्कूलों में भिजवाया जायेगा.
इसका मकसद स्व रामकृष्ण सिन्हा के जीवन के बारे में नयी पीढ़ी के लोगों को जानकारी देना है. इस अवसर पर उन्होंने स्व रामकृष्ण सिन्हा के सुपुत्र नवेन्दु शर्मा और उनके परिवार को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वह दौर था जब देश की आजादी की लड़ाई के लिए लोगों ने अपने जान तक की परवाह नहीं की. वहीं आजकल भटकाव का दौर है. टेक्नोलॉजी अच्छी चीज है, लेकिन इसके माध्यम से सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है.
धूमधाम से मनेगी गांधी जयंती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के 150 साल पूरा होने पर इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जायेगा. बिहार में भी धूमधाम से यह आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर राष्ट्रपति ने बैठक बुलायी थी.
इसमें प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी समारोह मनाया गया. इस दौरान गांधी पर लिखी दो पुस्तकों को सभी सरकारी स्कूलों में भिजवाया गया. वहां गांधी की कहानियों का वाचन किया जाता है.
विधान परिषद के उपसभापति हारुण रशीद ने कहा कि आज के समय में लोग देश के लिए नहीं सोच रहे. ऐसे में उन आत्माओं को कैसा लगता होगा जिन्होंने आजादी पाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement