Advertisement
पटना : प्रदेश का हरित आवरण अब 15.50 फीसदी के पार पहुंचा
पटना : प्रदेश का हरित आवरण 15.50 फीसदी के पार हो गया है. इसमें वन महोत्सव के दौरान एक से आठ अगस्त तक किया गया पौधारोपण भी शामिल है. वर्ष 2022 तक हरित आवरण को 17 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य है. पर्यावरण एवं वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2011 […]
पटना : प्रदेश का हरित आवरण 15.50 फीसदी के पार हो गया है. इसमें वन महोत्सव के दौरान एक से आठ अगस्त तक किया गया पौधारोपण भी शामिल है. वर्ष 2022 तक हरित आवरण को 17 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
पर्यावरण एवं वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2011 तक राज्य में हरित आवरण 9.79 फीसदी था. हरियाली मिशन के तहत इसे वर्ष 2012 से 2017 तक पांच साल में बढ़ाकर 15 फीसदी करने का लक्ष्य था. इसके लिए करीब 4600 वर्ग किमी जमीन में 24 करोड़ पौधे लगाये जाने थे. इसके लिए गैर वन भूमि और फार्म लैंड का भी उपयोग करने की योजना थी. यह लक्ष्य करीब-करीब पूरा कर लिया गया है.
विभाग के सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2022 तक राज्य का हरित आवरण बढ़ाकर 17 फीसदी करने का लक्ष्य है. इसके लिए 15 करोड़ पौधे लगाने की नयी कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है. इसी के तहत प्रदेश में एक से दस अगस्त तक वन महोत्सव के दौरान डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया. साथ ही विभिन्न स्तरों पर अभियान चलाया गया. मनरेगा के तहत भी पौधारोपण किया जा रहा है.
क्या कहते हैं पर्यावरणविद
पर्यावरणविद और तरुमित्र के संस्थापक फादर डॉ रॉबर्ट अत्तिकल ने कहा है कि पौधारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है. अब लोग पौधे लगाने लगे हैं.
इससे पौधारोपण की गति में तेजी आयेगी और वर्ष 2022 तक हरित आवरण का तय लक्ष्य 17% प्राप्त कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में हरित आवरण एक तिहाई यानी 33 फीसदी होना चाहिए. इस लिहाज से वर्ष 2022 में लक्ष्य प्राप्ति के बावजूद काम अधूरा रहेगा. बाद में 33% का लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करना चाहिए.
33.33 % होना चाहिए हरित आवरण
राष्ट्रीय वन नीति 1988 के अनुसार देश के एक-तिहाई अथवा 33.33% क्षेत्र में (पहाड़ी क्षेत्रों में दो-तिहाई अथवा 66.67% क्षेत्र में) वन अथवा हरित आवरण होना आवश्यक है. इसकी तुलना में देश में कुल वनावरण एरिया करीब 24.01% है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement