Advertisement
पटना : पीयू हॉस्टल में ओवर स्टे करनेवालों से मुक्त कराने का चलायेगी अभियान
डीएम ने की विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक पटना : काली घाट से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी दरभंगा हाउस के सौन्दर्यीकरण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार व प्रॉक्टर के साथ बैठक की. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों में अवैध […]
डीएम ने की विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक
पटना : काली घाट से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी दरभंगा हाउस के सौन्दर्यीकरण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार व प्रॉक्टर के साथ बैठक की. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों में अवैध रूप से ओवर स्टे कर रहे छात्रों के संबंध में जानकारी दी गयी.
जिलाधिकारी ने डीएसपी टाउन एवं पीरबहोर थाना प्रभारी को अवैध रूप से हाॅस्टल में रह रहे छात्रों एवं असमाजिक तत्वों को हाॅस्टल खाली करने का चोतवानी देने व इसके लिए विशेष अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी अवैध रूप से रह रहे छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे छात्र व तत्वों की जानकारी दे, ताकि कार्रवाई की जा सके.
साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को हाॅस्टल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा, ताकि अवैध रूप से आने-जाने व रहने वालों पर कार्रवाई की जा सके. वहां तैनात सिक्यूरिटी गार्ड को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा ऐसा नहीं होने पर संबंधित संस्थान पर कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान सिटी एसपी डी अमरकेश, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था आशुतोष वर्मा, टाउन डीएसपीसहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement