Advertisement
अपहृत शेयर ब्रोकर परसा बाजार से बरामद
पटना : शास्त्रीनगर थाना के समनपुरा का निवासी अपहृत शेयर ब्रोकर शहजाद आलम को मंगलवार को पटना पुलिस की टीम ने परसा बाजार थाने के मोकिमपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं रवि कुमार (मनेर), करण कुमार (बलुआ, मनेर) व सकलदीप कुमार (परसा बाजार, मोकिमपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया. […]
पटना : शास्त्रीनगर थाना के समनपुरा का निवासी अपहृत शेयर ब्रोकर शहजाद आलम को मंगलवार को पटना पुलिस की टीम ने परसा बाजार थाने के मोकिमपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं रवि कुमार (मनेर), करण कुमार (बलुआ, मनेर) व सकलदीप कुमार (परसा बाजार, मोकिमपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया.
इन लोगों के पास से दो बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पकड़े जाने के बाद रवि कुमार व अन्य ने पुलिस को जानकारी दी है कि शेयर में पैसा लगाने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये शहजाद ने ले लिया था और पैसा वापस नहीं कर रहा था. इसलिए उस पर दबाव बनाने के लिए वे उसे लाये थे.
प्रलोभन देकर दो अगस्त को बुलाया था कोलकाता से पटना : बताया जाता है कि शेयर मार्केट में रुपया लगाने व लेन-देन के विवाद में तीनों ने मिल कर शहजाद आलम को दो अगस्त को कोलकाता से बुलाया. शहजाद पटना आ गया. इसके बाद उसे इन लोगों ने दो दिन मनेर के इलाके में घुमाया और फिर मोकिमपुर गांव में सकलदीप कुमार के घर में ला कर बंधक बना डाला. शहजाद को जब अपहृत होने का एहसास हुआ, तो उसने अपने मोबाइल से परिजनों को एसएमएस कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement