बिहटा : थाना क्षेत्र के सिमरी बाजार से देर शाम अपनी आभूषण की दुकान बंद कर बाइक पर सवार हो घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार उसके पास से लाखों के जेवर व नकदी समेत उसकी बाइक लूट फरार हो गये. घटना की जानकारी पर पहुंचे लोगों ने घायल को स्थानीय रेफरल हॉस्पिटल में इलाज हेतु भरती करा कर पुलिस को सूचित किया. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अपराधियों की धर -पकड़ को छापेमारी कर रही है.
दुकान बंद कर घर लौट रहे थे : मिली जानकारी के अनुसार पैनाठी निवासी श्री भगवान साह का पुत्र चंद्र प्रकाश गुप्ता का सिमरी बाजार में विवेक ज्वेलर्स के नाम से स्वर्ण आभूषण की दुकान है. रोज की भांति वह रविवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद कर करीब 100 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 20 हजार नकदी को बैग में डाल कर बाइक से घर के लिए निकले थे.
रास्ते में चंद्रदेव प्रसाद वर्मा नवादा कॉलेज के समीप पहले से घात लगाये बैठ हथियारबंद एक अपराधी ने व्यवसायी की बाइक रुकवा कर पिस्तौल भिड़ा उनसे सामान छीनना चाहा. इस पर विरोध करते हुए व्यवसायी जब लुटेरे से उलझ गये तभी दूसरा हथियारबंद अपराधी वहां पहुंच व्यवसायी पर गोली चलाते हुए बाइक व विक्की में रखे सोने के गहने व नकदी लूट लिया और फरार हो गये.
घायल होने के बाद व्यवसायी ने शोर मचाया : गोली लगने के बाद भी घायल व्यवसायी ने अपराधियों के भागने के बाद हल्ला किया. शोर सुन आसपास के लोगों ने जख्मी व्यवसायी को उठा स्थानीय रेफरल हॉस्पिटल भरती करा मामले की सूचना पुलिस को दी. जख्मी व्यवसायी ने बताया कि बैग में लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने एवं बिक्री का बीस हजार रुपये थे, जिसे लुटेरों ने लूट लिया. बिहटा थानाध्यक्ष ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही.