36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती ने ठग लिये तीन करोड़

पहले छात्रों को किया पुरस्कृत, फिर शेयर में निवेश का दिया प्रलोभन पटना : लोगों को पहले विश्वास में लिया. फिर शेयर में पैसा लगाने व ब्याज के साथ लौटाने का झांसा देकर जालसाज दंपती तीन करोड़ से अधिक लेकर फरार हो गये. वे कंकड़बाग स्थित अशोक नगर के किराये का मकान छोड़ भाग निकले. […]

पहले छात्रों को किया पुरस्कृत, फिर शेयर में निवेश का दिया प्रलोभन

पटना : लोगों को पहले विश्वास में लिया. फिर शेयर में पैसा लगाने व ब्याज के साथ लौटाने का झांसा देकर जालसाज दंपती तीन करोड़ से अधिक लेकर फरार हो गये. वे कंकड़बाग स्थित अशोक नगर के किराये का मकान छोड़ भाग निकले. ठगी के शिकार बने लोग शनिवार को एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचे और लिखित शिकायत की.

एसएसपी ने कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता को मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. अशोक नगर रामलखन पथ की सुधा देवी ने बताया कि उनके मुहल्ले में ही रहनेवाले सुरेंद्र चौधरी व उसकी पत्नी संगीता ने उनसे और कई अन्य लोगों से 45 लाख ठग लिये और घर छोड़ कर फरार हो गये. सुरेंद्र ने बताया था कि वह मुंबई में शेयर बाजार में काम करते हैं और वह उनके पैसों को शेयर में लगाने के बाद मुनाफा के साथ लौटा देगा. किसी ने पांच लाख, तो किसी ने चार लाख शेयर में लगाने के लिए दिया.

कैसे लिया विश्वास में

सुरेंद्र चौधरी व उसकी पत्नी संगीता उस मुहल्ले में रहने के लिए आये. लोगों को बताया कि वे स्कूल भी खोलने जा रहे हैं और उनकी संस्था की ओर से बिहार गौरव गाथा 2013 का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हुआ था. उस दिन प्रतियोगिता भी हुई थी. इसमें मुहल्ले के कुछ लोगों को भी आमंत्रित किया गया था.

उस दिन उसने अपनी मां कौशल्या देवी के नाम खुलने वाले स्कूल का बैनर दिखाया था और कौशल्या देवी के नाम पर ही प्रतियोगिता में सफल छात्र को पांच हजार का पुरस्कार दिया गया था. लोगों को उन पर विश्वास हो गया और पत्नी ने भी बताया था कि वह सरकारी स्कूल की शिक्षिका है. इस कारण लोगों का विश्वास और बढ़ गया और शेयर में पैसा लगाने के नाम पर पैसा दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें